ताजा फुटेज में दिल्ली के मधु विहार इलाके में दिखाई दिया अमृतपाल सिंह, बिना पगड़ी खुले बालों को लहराते हुए देखा गया था खालिस्तानी- पुलिस को संदेह

By आजाद खान | Updated: March 28, 2023 17:09 IST2023-03-28T16:46:33+5:302023-03-28T17:09:03+5:30

अमृतपाल सिंह को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि वह विदेश भाग सकता है। ऐसे में भारत सरकार ने नेपाल सरकार से कहा है कि वे इस बात को ध्यान में रखे की भगौड़ा अमृतपाल सिंह नेपाल के रास्ते किसी और देश ने भागे।

Amritpal Singh seen in Delhi Madhu Vihar area in latest footage Khalistani seen waving open hair without turban suspects police | ताजा फुटेज में दिल्ली के मधु विहार इलाके में दिखाई दिया अमृतपाल सिंह, बिना पगड़ी खुले बालों को लहराते हुए देखा गया था खालिस्तानी- पुलिस को संदेह

फोटो सोर्स: Twitter @aneeshasareen

Highlightsभगौड़े अमृतपाल सिंह का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज को लेकर पुलिस को संदेह है कि यह दिल्ली का है। ऐसे में इस फुटेज में अमृतपाल सिंह को बिना पगड़ी और खुले बालों के साथ देखा गया है।

नई दिल्ली: भगौड़े खालिस्तानी उग्रवादी अमृतपाल सिंह का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिससे में वह एक अलग रूप में दिख रहा है। ताजा फुटेज को लेकर पुलिस द्वारा यह संदेह वा किया जा रहा है कि यह फुटेड दिल्ली का है जहां अमृतपाल सिंह को देखा गया था। मालूम हो कि अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है लेकिन अभी तक वह गिरफ्तार नहीं हो पाया है। 

इस बीच उसे अलग-अलग लोकेश्न पर देखा जा रहा है जिसमें वह रूप बदलकर बाहर निकल रहा है ताकि उसकी पहचान न हो सके है। दावा यह भी किया जा रहा है कि वह विदेश भागने के फिराक में है, ऐसे में जहां अमृतपाल सिंह को लेकर भारत सरकार ने पहले ही नेपाल सरकार को अलर्ट कर दिया है और कहा है कि इस बात का ध्यान रहे कि वह किसी और देश ने जाए। 

नया सीसीटीवी फुटेज में क्या हुआ खुलासा

जारी ताजा फुटेज में यह देखा गया है कि अमृतपाल सिंह खुले बाल करके मास्क लगाए हुए सड़कों पर घूम रहा है। सड़कों पर घूम रहे अमृतपाल सिंह की पगड़ी नहीं है और वह चश्में में बाल को सवांरते हुए दिख रहा है। इस फुटेज को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह फुटेज दिल्ली का है और अमृतपाल सिंह दिल्ली के मधु विहार इलाके में घूम रहा है। जांच में पता चला है कि यह वीडियो 21 मार्च का है जिसे शाम के पांच बजे रिकॉर्ड किया गया है। 

बताया जा रहा है कि यह फुटेज तब से तीन दिन बाद का है जब पंजाब पुलिस ने उस पर और उसके साथियों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। ऐसे में अब वह कहां है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि वह पंजाब छोड़ दिया है और हरियाणा और दिल्ली होते हुए किसी अंजान जगह पर छुपा हुआ है। इससे पहले खालिस्तानी नेता के कई और सीसीटीवी फुटेज सामने आए है जिसमें वह अलग-अलग रूप में दिखाई दिया है। वह कभी बाइक से सवारी करते हुए दिख रहा है तो कभी हाथ में कैन लिए हुए दिख रहा है। 

जल्द ही अमृतपाल सिंह को पकड़ लिया जाएगा-पुलिस

पंजाब सरकार ने मंगलवार को यहां पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में कहा कि खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा तथा इस संबंध में कई एजेंसियों के साथ समन्वय किया जा रहा है। पुलिस ने 18 मार्च को पंजाब में अमृतपाल और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी और अमृतपाल उसके बाद से लापता है। सोशल मीडिया में सामने आई तस्वीरों और वीडियो में वह कई बार अलग हुलिया में दिखा, ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। हालांकि, पुलिस ने उसके कई साथियों को पकड़ा है। 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक से उन लोगों को हिरासत से रिहा करने के लिए कहा है, जो देश विरोधी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं पाए गए हैं। मान ने हालांकि यह भी कहा है कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Amritpal Singh seen in Delhi Madhu Vihar area in latest footage Khalistani seen waving open hair without turban suspects police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे