‘आजादी का अमृत महोत्सव’ : सात जगहों पर 13 मार्च को प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे जावड़ेकर

By भाषा | Updated: March 11, 2021 21:00 IST2021-03-11T21:00:22+5:302021-03-11T21:00:22+5:30

'Amrit Mahotsav of Independence': Javadekar to inaugurate exhibitions at seven places on March 13 | ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ : सात जगहों पर 13 मार्च को प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे जावड़ेकर

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ : सात जगहों पर 13 मार्च को प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे जावड़ेकर

नयी दिल्ली, 11 मार्च केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 13 मार्च को सात जगहों पर डिजिटल तरीके से प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गांधीनगर में साबरमती आश्रम में करेंगे। वहीं कुल 37 राज्यस्तरीय प्रदर्शनियों का उद्घाटन जाने माने लोग करेंगे।

जावड़ेकर जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में, बेंगलुरु, पुणे, भुवनेश्वर, मणिपुर के मोइरंग जिले और बिहार के पटना में प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे।

मंत्री 13 मार्च को यहां राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में भी एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

इन प्रदर्शनियों में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य पड़ावों को दर्शाया जाएगा जिनमें असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन आदि हैं। साथ ही इनमें डांडी मार्च, महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले अन्य महापुरुषों को भी केंद्र में रखा जाएगा।

भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष अगले साल पूरे होंगे और उससे 75 सप्ताह पहले ही अमृत महोत्सव की शुरुआत हो रही है जो 2023 के स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Amrit Mahotsav of Independence': Javadekar to inaugurate exhibitions at seven places on March 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे