आजादी का अमृत महोत्सव: मैराथन दौड़ की टीम मंगलवार को मथुरा से दिल्ली रवाना

By भाषा | Updated: October 19, 2021 10:06 IST2021-10-19T10:06:22+5:302021-10-19T10:06:22+5:30

Amrit Mahotsav of Azadi: Marathon running team leaves from Mathura to Delhi on Tuesday | आजादी का अमृत महोत्सव: मैराथन दौड़ की टीम मंगलवार को मथुरा से दिल्ली रवाना

आजादी का अमृत महोत्सव: मैराथन दौड़ की टीम मंगलवार को मथुरा से दिल्ली रवाना

मथुरा (उप्र), 19 अक्टूबर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आयोजित मैराथन दौड़ में भाग ले रही सेना की टीम मंगलवार तड़के मथुरा से दिल्ली रवाना हुई।

भारतीय सेना मुख्यालय के एकीकृत रक्षा स्टाफ ने ग्वालियर के महारानी लक्ष्मीबाई स्मारक से मैराथन दौड़ की इस टीम को 15 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस टीम में दो महिला अधिकारियों समेत कुल सात सदस्य हैं। यह टीम 17 अक्टूबर को आगरा पहुंची थी, जहां से वह मथुरा के लिए रवाना हुई थी।

सैन्य सूत्रों ने बताया कि यह टीम सोमवार को मथुरा के स्ट्राइक वन कोर मुख्यालय पहुंची, जहां से मंगलवार तड़के यह दिल्ली रवाना हुई। इस दौड़ का समापन 21 अक्टूबर को नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amrit Mahotsav of Azadi: Marathon running team leaves from Mathura to Delhi on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे