लाइव न्यूज़ :

जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों ने पहली बार पाकिस्तान की मदद से किया वायुसैनिक हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला, हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ाई

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 27, 2021 22:34 IST

जम्मू में पहली आतंकियों ने पाकिस्तान की मदद से भारत के किसी वायुसैनिक हवाई अड्डे पर ड्रोन से बम हमला किया है। बमों के हमलों में एक इमारत की छत टूट गई और दो वायुसैनिक जख्मी हो गए।

Open in App
ठळक मुद्देआतंकवादियों ने पहली बार ड्रोन के जरिये वायुसैनिक हवाई अड्डे को निशाना बनाया है। जम्मू में पाकिस्तान की मदद से दो ड्रोन की मदद से बम गिराए गए। हमले के बाद जम्मू कश्मीर के हवाई अड्डों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। 

जम्मूः जम्मू में पहली आतंकियों ने पाकिस्तान की मदद से भारत के किसी वायुसैनिक हवाई अड्डे पर ड्रोन से बम हमला किया है। बमों के हमलों में एक इमारत की छत टूट गई और दो वायुसैनिक जख्मी हो गए। इस हमले के बाद जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही श्रीनगर के अवंतिपोरा व पंजाब के पठानकोट हवाई अड्डे की सुरक्षा पुख्ता की गई है, क्योंकि ऐसे समाचार हैं कि आतंकियों के अगले निशाने यही दो वायुसैनिक हवाई अड्डे हो सकते हैं।

जम्मू हवाई अड्डे पर हुए दो धमाकों में आतंकियों द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह द्वारा की गई है। जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने वायुसेना के हवाई अड्डे पर हुए दोहरे विस्फोट को आतंकी हमला करार दिया है। उन्होंने दोनों धमाकों में ड्रोन के इस्तेमाल से विस्फोटक सामग्री गिराने की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए संदिग्धों को उठाया गया है। पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ जम्मू हवाई अड्डा क्षेत्र में हुए विस्फोटों पर भी काम कर रही है।

हमले के बाद एनआइए की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी जिसमें शामिल अधिकारियों ने घटनास्थल की सूक्ष्मता से जांच पड़ताल की और यह पता लगाया कि तड़के किस क्षेत्र से ड्रोन की मदद से वायुसैनिक हवाई अड्डे पर बम धमाके किए गए हैं। यह बात भी निकलकर सामने आ रही है कि बम हमले दो ड्रोन की मदद से किए गए हैं।

आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के मुताबिक, उन्होंने तड़के आसमान में ड्रोन के उड़ने की आवाजें सुनी थीं और बाद में हुए विस्फोटों के कारण एक इमारत की छत को भी नुक्सान पहुंचा है।

वायुसैनिक अड्डे में धमाके

अधिकारियों के मुताबिक जम्मू के वायुसैनिक हवाई अड्डे में आज यानि रविवार तड़के दो बजे के करीब दो बम धमाके हुए हैं। इस विस्फोट में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। इनकी पहचान अरविंद सिंह और एलएसी एसके सिंह के रूप में हुई है। इन दोनों को तुरंत एयरफोर्स स्टेशन जम्मू में स्थित एमआइ कक्ष में प्राथमिक उपचार किया गया।

हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ाई

जम्मू के वायुसैनिक हवाई अड्डे पर ड्रोन से बम गिराए जाने के बाद जम्मू तथा श्रीनगर के अवंतीपोरा के हवाई अड्डे सुरक्षा बढ़ा दी गई पर इन दोनों एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही सामान्य रही। जम्मू एयरपोर्ट टेक्निकल एयरफोर्स स्टेशन का ही एक हिस्सा है जहां से यात्री विमानों की आवाजाही होती है। एयरपोर्ट अथारिटी ने दो उड़ानों को रद्द किए जाने की पुष्टि की है।

पठानकोट एयरबेस की सुरक्षा कड़ी

पठानकोट एयरबेस की सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर बम हमला वहां खड़े विमानों को निशाना बनाने के लिए किया गया था। जिस जगह बम गिरा था वहां से हेलीकाप्टरों की आवाजाही करवाई जाती थी लेकिन इसमें किसी विमान को नुकसान नहीं पहुंचा। इसी बीच एयर वाइस चीफ मार्शल विक्रम सिंह भी जम्मू पहुंच थे जिन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा मौजूदा हालात का जायजा लिया।

 

टॅग्स :जम्मू कश्मीरपाकिस्तानआतंकी हमलाआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

क्रिकेटIND vs PAK, FINAL: अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बना पाकिस्तान, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया

क्रिकेटU19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने रचा इतिहास, यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

क्रिकेटIND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में हेनिल पटेल ने हमजा ज़हूर को आउट करने के बाद दिखाया अपना आक्रामक अंदाज, Video

भारतजम्मू कश्मीर सरकार की आधिकारिक छुट्टियों की सूची ने खोला पिटारा बवाल का

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा