‘चेहरे’ फिल्म के लिए अमिताभ ने पांच कविताओं के वीडियो जारी किये

By भाषा | Updated: September 3, 2021 16:58 IST2021-09-03T16:58:42+5:302021-09-03T16:58:42+5:30

Amitabh releases videos of five poems for 'Chehre' | ‘चेहरे’ फिल्म के लिए अमिताभ ने पांच कविताओं के वीडियो जारी किये

‘चेहरे’ फिल्म के लिए अमिताभ ने पांच कविताओं के वीडियो जारी किये

सिनेमाघरों में पिछले सप्ताह प्रदर्शित अपनी फिल्म ‘चेहरे’ के प्रचार के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘चेहरे’ शीर्षक वाली कविताएं पढ़ी हैं जो पांच वीडियो की श्रृंखला में आई हैं।अमिताभ ने इन वीडियो में विकास बंसल की किताब ‘चेहरे’ की कविताओं को अपनी आवाज दी है। यह किताब 70 कविताओं का संकलन है। विद्युत चालित कैब सेवा ‘प्रकृति’ के सह-संस्थापक और निदेशक बंसल की ये कविताएं बताती हैं कि कैसे विभिन्न परिस्थितियों में हमारे अलग-अलग ‘चेहरे’ सामने आते हैं।बच्चन ने इस किताब की पांच कविताओं को चुना और इसके वीडियो इंटरनेट पर ‘चेहरे पॉइम’ हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक ब्लॉग में बंसल की तारीफ में लिखा था, ‘‘विकास की रचना के शब्द फिल्म के किरदारों से तालमेल रखते हों या नहीं, लेकिन उनका खास वज़ूद है... दरअसल फिल्म की कहानी या पटकथा से विकास अवगत नहीं थे फिर भी सही भावना पेश करना बड़ी उपलब्धि है..।’’ बंसल ने कहा, “ये कविताएं विभिन्न चेहरों को समर्पित हैं जो इंसान असली भावनाओं को छिपाने के लिए बनाते हैं। स्वयं बच्चन साहब ने कविता पाठ कर मेरा मान बढ़ाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amitabh releases videos of five poems for 'Chehre'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे