अमिताभ जैन बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव

By भाषा | Published: November 30, 2020 07:26 PM2020-11-30T19:26:01+5:302020-11-30T19:26:01+5:30

Amitabh Jain becomes new Chief Secretary of Chhattisgarh | अमिताभ जैन बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव

अमिताभ जैन बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव

रायपुर, 30 नवंबर छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस)के वरिष्ठ अधिकारी अमिताभ जैन को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी अमिताभ जैन को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है।

जैन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के अधिकारी हैं और उन्होंने राजेंद्र प्रसाद मंडल का स्थान लिया है।

मंडल पिछले वर्ष 31 अक्टूबर को मुख्य सचिव नियुक्त हुए थे और सोमवार को सेवानिवृत्त हुए।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के नए मुख्य सचिव जैन पहले वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव थे और उनके पास जल संसाधन विभाग का भी प्रभार था।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों समेत 13 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amitabh Jain becomes new Chief Secretary of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे