अमित शाह का हैदराबाद दौरा, बीआरएस ने हिमंत, शुभेंदु अधिकारी, नारायण राणे और ज्योतिरादित्य समेत कई नेताओं के नाम के साथ लगाया 'वाशिंग पाउडर निरमा' का पोस्टर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 12, 2023 09:18 IST2023-03-12T09:11:37+5:302023-03-12T09:18:10+5:30

सीआईएसएफ स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रविवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंच रहे अमित शाह के विरोध में बीआरएस ने वाशिंग पाउडर निरमा की होर्डिंग्स लगाई है।

Amit Shah's visit to Hyderabad, BRS put up 'washing powder Nirma' poster with the names of many leaders including Himanta, Shubhendu Adhikari, Narayan Rane and Jyotiraditya | अमित शाह का हैदराबाद दौरा, बीआरएस ने हिमंत, शुभेंदु अधिकारी, नारायण राणे और ज्योतिरादित्य समेत कई नेताओं के नाम के साथ लगाया 'वाशिंग पाउडर निरमा' का पोस्टर

साभार- ट्विटर

Highlightsतेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंच रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घेरा बीआरएस ने अमित शाह सीआईएसएफ स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रविवार को पहुंच रहे हैंबीआरएस ने अमित शाह के विरोध में लगाई वाशिंग पाउडर निरमा की होर्डिंग्स

हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रविवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंच रहे हैं। इस बीच सूबे में सत्ताधारी दल भारत राष्ट्रसमिति की ओर से गृह मंत्री शाह के खिलाफ पोस्टर वॉर छेड़ दिया गया है और शहर के विभिन्न चौराहे पर ऐसे पोस्टर लगाये गये हैं, जिनमें भाजपा को घेरने की कोशिश की गई है।

भाजपा के खिलाफ लगाये गये बड़े-बड़े पोस्टर्स और होर्डिंग्स में नीरमा वाशिंग पाउडर के जरिये भाजपा पर भारी तंज कसा गया है। लगाई गई होर्डिंग्स में 'वाशिंग पाउडर निरमा के साथ वेलकम अमित शाह' लिखा है। इसके साथ ही होर्डिंग्स में निरमा के लोगो के तौर पर प्रस्तुत की जाने वाली लड़की के 8 अलग-अलग फोटो लगाई गई है और सभी में उन अलग-अलग नेताओं का नाम लिखा है, जो किसी दूसरी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए हैं और वो सभी कहीं न कहीं भ्रष्टाचार के आरोपी हैं।

जिन नेताओं के नाम उन होर्डिंग्स में लिखे हैं, उनमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य तमाम नाम शामिल हैं।

दरअसल गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाये गये ये पोस्टर्स और होर्डिंग्स सूबे की सत्ता पर स्थापित मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी द्वारा इस कारण से लगाये गये है कि क्योंकि भारत राष्ट्रसमिति का आरोप है कि केंद्र सरकार की साजिश के तहत केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी दिल्ली शराब मामले में सीएम केसीआर की बेटी के कविता से निशाना बना रही है। ईडी ने दिल्ली में बीते शनिवार को के कविता से शराब घोटाले में लंबी पूछताछ की थी।

ईडी द्वारा के कविता से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई और फिर उन्हें 16 मार्च को फिर से पेश होने के लिए समन दिया गया। पूछताछ के दौरान ईडी ने कविता का मोबाइल भी जब्त कर लिया। ईडी की ओर से फोन जब्ती की कार्रवाई उस समय की गई, जब ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंची के कविता ने जांच अधिकारियों से फोन मांगे जाने पर कहा कि वो मोबाइल लेकर नहीं आयी हैं, जिसके बाद ईडी अधिकारियों ने कविता के सुरक्षाकर्मियों को घर भेजा और उनका मोबाइल मंगवाकर जब्त कर लिया।

उससे पहले जब के कविता सुबह में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर के लिए निकल रही थीं, तब भारत राष्ट्रसमिति के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी भी की और दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री केसीआर के आवास पर पार्टी के कई नेताओं, सांसदों और विधायकों का भारी जमावड़ा भी लगा रहा। 

Web Title: Amit Shah's visit to Hyderabad, BRS put up 'washing powder Nirma' poster with the names of many leaders including Himanta, Shubhendu Adhikari, Narayan Rane and Jyotiraditya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे