अमित शाह रविवार को तमिलनाडु और केरल के राजनीतिक दौरे पर जाएंगे

By भाषा | Updated: March 6, 2021 19:10 IST2021-03-06T19:10:22+5:302021-03-06T19:10:22+5:30

Amit Shah will go on a political tour of Tamil Nadu and Kerala on Sunday | अमित शाह रविवार को तमिलनाडु और केरल के राजनीतिक दौरे पर जाएंगे

अमित शाह रविवार को तमिलनाडु और केरल के राजनीतिक दौरे पर जाएंगे

नयी दिल्ली, छह मार्च भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह रविवार को तमिलनाडु और केरल के एकदिवसीय राजनीतिक दौरे पर जाएंगे, जहां वह घर-घर प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि शाह तिरूवनंतपुरम में भाजपा की ‘‘केरल विजय यात्रा’’ के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह दोनों राज्यों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

कन्याकुमारी के सुचिंद्रम में ‘‘वेटरी कोडी एनाधी’’ (चुनावी जीत के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम) की शुरुआत करने के अलावा शाह वहां एक रोडशो भी करेंगे, जहां कांग्रेस के निवर्तमान सांसद की मौत के कारण खाली हुई सीट पर भाजपा लोकसभा उपचुनाव भी लड़ रही है।

भाजपा सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रही है।

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में छह अप्रैल को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah will go on a political tour of Tamil Nadu and Kerala on Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे