आइजोल, छह जनवरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नौ जनवरी से मिजोरम का दो दिवसीय दौरा करेंगे। राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि शाह नौ जनवरी को लेंगपुई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री जोरामथंगा के मौजूद रहने की संभावना है।
अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री भारत-म्यांमा सीमा के पास चंपाई जिले के जोखावतर गांव में ‘लैंड कस्टम स्टेशन’ (सीमा शुल्क, आव्रजन, सामान की ढुलाई और लोगों की आवाजाही से संबंधित सुविधा केंद्र) का निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने बताया कि दौरे के बाद शाह 10 जनवरी को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।