तेलंगाना में ओवैसी और केसीआर पर बरसे अमित शाह, कहा- यहां की पुलिस पूरी तरह से राजनीतिक रंग में रंगी हुई है

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 23, 2023 21:21 IST2023-04-23T21:19:37+5:302023-04-23T21:21:03+5:30

चेवेल्ला में 'संकल्प सभा' में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यहां की पुलिस पूरी तरह से राजनीतिक रंग में रंगी हुई है। पीएम मोदी यहां जो भी कल्याणकारी योजनाएं भेजते हैं, वह आम आदमी तक नहीं पहुंचती हैं। ओवैसी को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में कोई ऐसी सरकार नहीं चल सकती जिसकी स्टीयरिंग मजलिस (ओवैसी) के पास है।

Amit Shah Telangana Visit Targeting AIMIM chief Asaduddin Owaisi and KCR | तेलंगाना में ओवैसी और केसीआर पर बरसे अमित शाह, कहा- यहां की पुलिस पूरी तरह से राजनीतिक रंग में रंगी हुई है

अमित शाह ने तेलंगाना एक जनसभा को संबोधित किया

Highlightsअमित शाह ने हैदराबाद के पास चेवेल्ला में एक जनसभा को संबोधित कियाकहा- यहां की पुलिस पूरी तरह से राजनीतिक रंग में रंगी हुई हैकहा- ओवैसी नक्शा भी बनाते हैं भारत का तो कश्मीर आधा कर देते हैं

हैदराबाद: तेलंगाना में कोई ऐसी सरकार नहीं चल सकती जिसकी स्टीयरिंग मजलिस (ओवैसी) के पास है... हम यहां पर एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो देश के विकास, तेलंगाना के विकास और आपके विकास के लिए समर्पित होगी-- अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (23 अप्रैल) को हैदराबाद के पास चेवेल्ला में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां अमित शाह ने एआईएमआईएम चीफ  असदुद्दीन ओवैसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, दोनों पर हमला बोला। 

अमित शाह ने कहा,  "मैं तेलंगाना के सीएम केसीआर से पूछना चाहता हूं कि बीजेपी की सरकार बनने से पहले तेलंगाना को पिछले बजट में क्या मिलता था? पहले तेलंगाना को 30,000 करोड़ रुपये मिलते थे और 2022-2023 में पीएम मोदी ने 1,20,000 लाख करोड़ रुपये दिए। विकास का काम बीजेपी ही कर सकती है।"

अमित शाह ने आगे कहा, "यहां की पुलिस पूरी तरह से राजनीतिक रंग में रंगी हुई है। पीएम मोदी यहां जो भी कल्याणकारी योजनाएं भेजते हैं, वह आम आदमी तक नहीं पहुंचती हैं। सीएम केसीआर चाहे कुछ भी कर लें, वे तेलंगाना के लोगों को पीएम मोदी से दूर नहीं रख सकते। केसीआर कान खोल कर सुन लें यहां हमारा एक-एक कार्यकर्ता आपके अत्याचार और जुर्म सहने से डरता नहीं है। हमारी लड़ाई तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक आपको गद्दी से नीचे नहीं उतार देते हैं।"

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा, "तेलंगाना में कोई ऐसी सरकार नहीं चल सकती जिसकी स्टीयरिंग मजलिस (ओवैसी) के पास है। हम यहां पर एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो देश के विकास, तेलंगाना के विकास और आपके विकास के लिए समर्पित होगी।"

अमित शाह ने आगे कहा, "ये (ओवैसी) नक्शा भी बनाते हैं भारत का तो कश्मीर आधा कर देते हैं। इन्होंने कश्मीर को आधा कर भारत का अपमान किया है। मैं आपसे वादा करता हूं, पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाइए। हैदराबाद के परेड ग्राउंड में तेलंगाना स्वतंत्रता दिवस हम मनाएंगे। हम नहीं डरते मजलिस से, मजलिस आपके लिए मजबूरी है, बीजेपी के लिए नहीं।"

Web Title: Amit Shah Telangana Visit Targeting AIMIM chief Asaduddin Owaisi and KCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे