अमित शाह के स्वाइन फ्लू से 'बीमार' पड़ सकता है बीजेपी का चुनावी अभियान, यहां पड़ेगा सबसे ज्यादा असर!

By धीरज पाल | Updated: January 17, 2019 12:18 IST2019-01-17T10:19:27+5:302019-01-17T12:18:48+5:30

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अपनी मोदी सरकार की उपलब्धियों और विकास के कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए 70 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है।

Amit Shah 'Swine Flu' effect on lok sabha election 2019 west bengal rally | अमित शाह के स्वाइन फ्लू से 'बीमार' पड़ सकता है बीजेपी का चुनावी अभियान, यहां पड़ेगा सबसे ज्यादा असर!

अमित शाह के स्वाइन फ्लू से 'बीमार' पड़ सकता है बीजेपी का चुनावी अभियान, यहां पड़ेगा सबसे ज्यादा असर!

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहस्वाइन फ्लू की बीमारी से जूझ रहे हैं। इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।  शाह ने स्वाइन फ्लू होने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी थी और कहा है कि जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा। हालांकि इलाज के लिए उन्हें अभी कितना वक्त लगेगा, अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है। लेकिन अमित शाह की इस बीमारी से लोकसभा चुनाव 2019 का अभियान थम सकता है।

लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह की अगुवाई में रैलियां और कार्यक्रम होने वाले हैं जो इस बीमारी से बाधित होने के आसार हैं। 

20 जनवरी से शुरू होने वाली हैं रैलियां

आपको बता दें कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में आगामी 20 जनवरी से रैलियों की एक श्रृंखला की शुरुआत करने जा रही है। इन रैलियों को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करना है। पहली रैली मालदा जिले से इसके बाद 21 जनवरी को 2 और 22 जनवरी को 2 जनसभाओं के साथ कई कार्यक्रम होने हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल में अमित शाह की अगुवाई में 5 रैलियां सुनियोजित किया गया है। बताया जा रहा है कि अमित शाह की तबीयत बिगड़ने से उनका पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द हो सकता है। 

घोषणापत्र के लिए बैठकें कर रही है बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हर राज्यों में अपने समीकरण फिट करने में जुटी है। इसके साथ ही बीजेपी चुनावी घोषणापत्र को तैयार करने के लिए अमित शाह पार्टियों के दिग्गजों के साथ बैठकें कर रहे हैं। वहीं, तीन राज्यों में हार के बाद अमित शाह ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।

70 प्रेस  कॉन्फ्रेंस करेगी बीजेपी 

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अपनी मोदी सरकार की उपलब्धियों और विकास के कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए 70  प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है। बता दें कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा। 

कर्नाटक में उठापटक

वहीं, दूसरी तरफ कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन और भाजपा के बीच बुधवार को आरोप-प्रत्यारोप और बढ़ गया। भाजपा के विधायक खरीद फरोख्त के प्रयासों के डर से गुरूग्राम के एक रिसॉर्ट में 104 बीजेपी विधायक बने हुए हैं। हालांकि उनके गैर मौजूदगी में कर्नाटक में काफी हद तक प्रभाव पड़ने के आसार है।   

बता दें कि अमित शाह देर शाम साढ़ें आठ बजे दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे। उन्हें कमजोरी और बुखार था। डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया है कि उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है। स्वाइन फ्लू को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल प्रभाव से उन्हें भर्ती कर लिया है, जिसके बाद से उनका उपचार किया जा रहा है। 

English summary :
Amit Shah, the national president of Bharatiya Janata Party (BJP), is battling the swine flu. Amit Shah has been admitted to the All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) in Delhi for treatment. BJP chief had given information about his swine flu through his official Twitter handle and said that he would recover soon. But Amit Shah's illness can affect the campaign of the Lok Sabha elections 2019.


Web Title: Amit Shah 'Swine Flu' effect on lok sabha election 2019 west bengal rally