अमित शाह वाराणसी पहुंचे, मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 18:25 IST2021-11-12T18:25:22+5:302021-11-12T18:25:22+5:30

Amit Shah reaches Varanasi, garlands Malviya's statue | अमित शाह वाराणसी पहुंचे, मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

अमित शाह वाराणसी पहुंचे, मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

वाराणसी (उप्र), 12 नवंबर केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे। शाह ने यहां पहुंचने के बाद पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

यहां के बाबतपुर स्थित विमानतल पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने शाह का स्वागत किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री को बाबतपुर हवाई अड्डे से सीधे हस्तकला संकुल पहुंचना था, परंतु शाह हवाई अड्डे से सीधे लंका चौराहे पहुंचे जहां उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया। वहां स्थित भीड़ का अभिवादन करने के बाद गृह मंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल के लिए रवाना हो गए।

इससे पहले शाह ने ट्वीट कर मदन मोहन मालवीय का वंदन किया। शाह ने ट्वीट में लिखा, ‘‘ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सच्चे उपासक महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना कर युवाओं में राष्ट्रीयता व भारतीय संस्कारों को सींचकर एक शिक्षित समाज के निर्माण हेतु आजीवन संघर्ष किया। ऐसे महान युगपुरुष के चरणों में कोटिश: वंदन।'' पार्टी सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को शाह वाराणसी में संगठनात्मक बैठक को संबोधित कर उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रभारी और अध्यक्ष, भाजपा की 98 जिला संगठनात्मक इकाइयों के अध्यक्ष और प्रभारी तथा प्रदेश संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे।

सत्रवार होने वाली इस बैठक में संगठन की कार्यशैली और चुनाव के अन्‍य एजेंडों पर चर्चा होगी। शाह शनिवार को वाराणसी के अलावा आजमगढ़ और बस्‍ती में आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाह वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल भवन में सुबह सवा दस बजे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन की शुरुआत करेंगे और दोपहर एक बजे आजमगढ़ जिले के अशपालपुर, आजम बांध में राज्‍य विश्‍वविद्यालय आजमगढ़ का शिलान्यास करेंगे। शनिवार शाम सवा तीन बजे वह बस्‍ती जिले के शिव हर्ष किसान स्नातकोत्तर कॉलेज, बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah reaches Varanasi, garlands Malviya's statue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे