पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की सेहत का हाल जानने अमित शाह एम्स पहुंचे
By भाषा | Updated: October 27, 2021 18:04 IST2021-10-27T18:04:48+5:302021-10-27T18:04:48+5:30

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की सेहत का हाल जानने अमित शाह एम्स पहुंचे
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की सेहत का हाल जाना, जिन्हें कथित तौर पर मलेरिया की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था।
धनखड़ को सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया था।
शाह ने ट्वीट किया, ''आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भेंट कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वो जल्दी पूर्णतः स्वस्थ होकर हमारे बीच आएं, ऐसी कामना करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।