कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी को दुनिया का नंबर वन लीडर बताने वाले सर्वे पर अमित शाह का ट्वीट, कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: April 23, 2020 03:32 PM2020-04-23T15:32:10+5:302020-04-23T15:32:10+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी की प्रशंसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह कोरोनो वायरस महामारी के दौरान भारतीयों की देखभाल कर रहे हैं, वो तारीफ़ के काबिल है।

Amit Shah Praises PM Modi for handling of coronavirus outbreak in India | कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी को दुनिया का नंबर वन लीडर बताने वाले सर्वे पर अमित शाह का ट्वीट, कही ये बात

गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में ट्वीट किया! (फाइल फोटो)

Highlightsगृह मंत्री अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में ट्वीट किया और कहा कि भारतीय लोग पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित महसूस करते हैंगृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विश्व समुदाय कोविड -19 महामारी को रोकने के लिए पीएम के प्रयासों की प्रशंसा कर रहा है

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर गुरुवार को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए शाह ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को रोकने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है। 

गृह मंत्री ने हाल में कोरोना महामारी और उससे निपटने की विश्व के तमाम नेताओं की कोशिश को लेकर एक सर्व का जिक्र करते हुए कहा कि 'हर भारतीय इस समय सुरक्षित महसूस कर रहा है और पीएम मोदी के नेतृत्व में भरोसा करता है।'

दरअसल, अमेरिका की एक फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने इस सर्वे को किया है और दावा किया है कि पीएम मोदी जिस तरह से कोरोना संकट के बीच भारत का नेतृत्व कर रहे हैं, उससे वे लोकप्रियता की रेस में डोनाल्ड ट्रंप, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मेक्रो से भी आगे हो गए हैं।

इस फर्म के आंकड़ें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बुधवार को किए गए एक ट्वीट में इस्तेमाल किए थे। इस सर्वे में पीएम मोदी को कोरोना के खिलाफ सबसे प्रभावी ढंग से काम करने वाला नेता बताया गया था।

अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सत्य अपने आप जाहिर होता है। पूरी दुनिया पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रही है, खासकर जिस तरह से वह COVID-19 वैश्विक महामारी की समस्या को संभाल रहे है, भारतीयों की देखभाल कर रहा है और ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में विश्व समुदाय की मदद कर रहे हैं। प्रत्येक भारतीय अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है और उनके नेतृत्व पर भरोसा करता है।'

बताते चलें कि बुधवार को गृह मंत्रालय ने देशभर में फैले कोरोना वायरस से सामने की लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी राज्यों को निर्देश दिए थे कि वह स्वास्थ्य पेशेवरों, चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य स्टाफ के खिलाफ होने वाले की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करें और उनके खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करे। 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे में जहां अमेरिका इस महामारी की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है तो वहीं भारत में भी कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हालिया आंकड़ें बताते हैं कि देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 1,409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 21,393 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 681 मौतें हुई हैं, जबकि 4257 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

Web Title: Amit Shah Praises PM Modi for handling of coronavirus outbreak in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे