अमित शाह ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराने वाले नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

By रुस्तम राणा | Updated: February 28, 2025 18:03 IST2025-02-28T18:03:23+5:302025-02-28T18:03:23+5:30

बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और दिल्ली सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। 

Amit Shah orders action against network that helps Bangladeshis, Rohingyas enter India illegally | अमित शाह ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराने वाले नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

अमित शाह ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराने वाले नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

Highlightsशाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक कीबैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह मंत्री आशीष सूद, आयुक्त संजय अरोड़ा समेत अन्य अधिकारी शामिल हुएशाह ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले अवैध घुसपैठियों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने में मदद करने वाले नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और दिल्ली सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। 

शाह ने कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले अवैध घुसपैठियों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए; उनकी पहचान की जानी चाहिए और उन्हें निर्वासित किया जाना चाहिए।" गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में अंतरराज्यीय गिरोहों को निर्मम तरीके से खत्म करना दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए।

जन सुनवाई का आयोजन करें

उच्चस्तरीय बैठक में शाह ने कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के थानों, सब-डिवीजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शाह ने कहा कि डीसीपी स्तर के अधिकारी थानों में जाकर जनसुनवाई शिविर लगाएं और जनता की समस्याओं का समाधान करें। 

दिल्ली सरकार के साथ बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस को उन स्थानों की पहचान करनी चाहिए जहां रोजाना ट्रैफिक जाम होता है और दिल्ली पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव को बैठक कर इसका त्वरित समाधान निकालना चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके।

Web Title: Amit Shah orders action against network that helps Bangladeshis, Rohingyas enter India illegally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे