लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक से लौटे अमित शाह ने लगाई पदाधिकारियों की क्लास, BJP की रणनीति LEAK- 48 साल Vs 48 महीना

By भाषा | Updated: May 14, 2018 20:23 IST

भाजपा पदाधिकारियों को अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र दिया। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का लक्ष्य रखा।

Open in App

नयी दिल्ली, 14 मई: मोदी सरकार के चार साल इसी महीने पूरे होने जा रहे हैं और ऐसे में भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने गांव, गरीब, पिछड़ों, दलितों तक सरकार की कल्याण योजनाएं पहुंचाने और बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने पर जोर दिया ताकि 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की जा सके । 

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रदेश प्रभारियों की बैठक में अमित शाह ने जोर दिया कि पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव 2014 से बड़े जनादेश से जीतेगी। भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को '48 साल बनाम 48 महीने' के कामकाज को जनता के समक्ष रखने को कहा गया । 

बैठक के बाद भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन और सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ बैठक में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हमारे 11 करोड़ सदस्य, 330 सांसद, बड़ी संख्या में विधायक हैं। आज हमारी स्थिति बनी है कि ‘‘भाजपा बनाम अन्य सभी’’ करने का प्रयास किया जाता है । चार वर्ष में हमारी सरकार की उपलब्धि यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अच्छी सरकार दी और जनता के कल्याण के लिये अच्छे फैसले लिये ।’’ 

शाह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गरीब है और गरीबों को ध्यान में रखकर ही योजनाएं बनाई जाती है। 2019 का लोकसभा चुनाव हम जीतेंगे और बड़े जनादेश से जीतेंगे । (जरूर पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: 72.13 % मतदान करके वोटरों ने बनाया रिकॉर्ड, फिर भी त्रिशंकु विधान सभा के आसार)

उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि 2019 का चुनाव तो हम जीतेंगे लेकिन हमारा लक्ष्य तब तक पूरा नहीं होगा जब तक हम ओडिशा, केरल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश में जीत दर्ज नहीं करते । 

बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि 2019 का लोकसभा चुनाव जीत कर पार्टी को इस बारे में विपक्षी की आलोचनाओं का जवाब देना है। शाह ने इसके लिये पार्टी पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने का मंत्र दिया । 

बैठक के दौरान तीन सत्रों में पार्टी पदाधिकारियों एवं प्रदेश के पदाधिकारियों के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई । प्रदेश पदाधिकारियों से भाजपा की हर राज्य एवं जिला में पार्टी का कार्यालय स्थापित करने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई । 

हुसैन ने कहा कि इस दौरान ‘नमो एप’ के बारे में भी चर्चा हुई जो सहज संवाद का माध्यम बन गया है । पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों ने रात्रि प्रवास कार्यक्रम की भी समीक्षा की। (जरूर पढ़ेंः कर्नाटक सीएम की कुर्सी कुर्बान करने को तैयार हैं सिद्धारमैया, चुनाव नतीजों से पहले बड़ा बयान!

इस पहल के तहत 20 हजार गांव का चयन किया गया था और जहां मंत्रियों, पदाधिकारियों को जाना था । इन इलाकों से ‘फीडबैक’ भी लिये गए । 

केंद्र में भाजपा नीत सरकार के चार वर्ष पूरे हो रहे हैं, ऐसे में पार्टी पदाधिकारियों से सुझाव भी मांगे गए। भाजपा अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी 2014 से लगातार चुनाव जीत रही है लेकिन आत्मगौरव और आत्मसंतुष्टि का भाव नहीं आना चाहिए ।

भाजपा ने जोर दिया कि 2019 के लोकसभा चुनाव की आज से तैयारी शुरू कर दी गई है और इस कार्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष से बूथ अध्यक्ष तक लग जायेंगे ।

बैठक में 17 मई को पार्टी के सभी सात मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सम्मेलन के बारे में भी चर्चा की गई । इसमें जून में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस और 26 मई को केंद्र में भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरा होने के बारे में भी चर्चा हुई ।

टॅग्स :अमित शाहकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई