लाइव न्यूज़ :

मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए अमित शाह ने सामाजिक संगठनों और अधिकारियों के साथ बैठक की, सैन्य अधिकारियों से भी मिलेंगे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 30, 2023 14:04 IST

गृह मंत्री अमित शाह ने इंफाल में विभिन्न नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ भी मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी देते हुए खुद अमित शाह ने बताया कि विभिन्न नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों के साथ सार्थक चर्चा हुई।

Open in App
ठळक मुद्देहिंसाग्रस्त मणिपुर के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहमुख्यमंत्री और मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक कीअमित शाह ने मणिपुर में महिला नेताओं (मीरा पैबी) के एक समूह के साथ भी बैठक की

नई दिल्ली: हिंसाग्रस्त मणिपुर के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में शांति बनाए रखने और फिर से सामान्य स्थिति बनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की। 

गृह मंत्री अमित शाह ने इंफाल में विभिन्न नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ भी मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी देते हुए खुद अमित शाह ने बताया कि विभिन्न नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों के साथ सार्थक चर्चा हुई। शाह ने कहा कि नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों ने शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और आश्वासन दिया कि हम साथ मिलकर मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करने में योगदान देंगे।

अमित शाह ने मणिपुर में महिला नेताओं (मीरा पैबी) के एक समूह के साथ भी बैठक की। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हम सब मिलकर राज्य में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पिछले कुछ समय लगातार हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर के हालात को लेकर मंगलवार, 30 मई को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। प्रतिनिधिमंडल की ओर से एक ज्ञापन भी राष्ट्रपति को सौंपा गया है। कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि हमारे लोगों की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होनी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि सत्तारूढ़ शासन मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाएगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 22 साल पहले भी मणिपुर जल रहा था। तब प्रधानमंत्री अटल जी थे। आज फिर से मणिपुर जल रहा है, अब पीएम नरेंद्र मोदी हैं। इसका कारण BJP की विभाजनकारी व ध्रुवीकरण की राजनीति है। मणिपुर जल रहा था लेकिन पीएम और गृहमंत्री कर्नाटक चुनाव में व्यस्त थे।

बता दें कि मणिपुर में मैतेई समुदाय द्वारा की जा रही अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा में 75 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को कहा था कि सुरक्षा बलों ने राज्य में शांति कायम करने के लिए अभियान शुरू करने के बाद से घरों में आगजनी और लोगों पर गोलीबारी करने में शामिल लगभग 40 सशस्त्र उग्रवादियों को मार गिराया है।

टॅग्स :अमित शाहमणिपुरभारतीय सेनाImphal
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई