लाइव न्यूज़ :

अमित शाह ने दिए नागरिकता संशोधन ऐक्ट में बदलाव के संकेत, कहा, 'किसी को डरने की जरूरत नहीं'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 15, 2019 09:03 IST

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम में बदलाव के संकेत देते हुए कहा, पूर्वोत्तर के लोगों की चिंता की जाएगी दूर

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह ने दिए नागरिकता ऐक्ट में बदलाव के संकेतअमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों की चिंताएं की जाएंगी दूर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकेत दिए हैं कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। शाह ने इस बिल को लेकर पूर्वोत्तर में जारी विरोध प्रदर्शनों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।  

शाह ने कहा कि वह असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों के लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी संस्कृति, भाषा, सामाजिक पहचान और राजनीतिक अधिकार इस बिल से प्रभावित नहीं होंगे। 

शाह ने झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को गिरिडीह में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।'

अमित शाह ने दिए सीएबी में बदलाव के संकेत 

सीएबी के पास होने के बाद अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे शाह ने कहा कि मेघालय के मुख्तमंत्री कानराड संगमा और उनके कैबिनेट के मंत्रियों ने शुक्रवार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए उनसे मुलाकात की।

शाह ने कहा, 'उन्होंने कहा कि मेघालय में समस्या है। मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की, कोई समस्या नहीं है। लेकिन फिर भी उन्होंने मुझसे कुछ बदलाव (बिल में) करने का निवेदन किया। मैंने संगमा जी से कहा कि क्रिसमस के बाद जब उनके पास समय हो तो वे मेरे पास आएं और हम मेघालय के लिए कुछ रचनात्मक समाधान निकाल सकते हैं। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।' 

शाह ने सीएबी को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला

अमित शाह ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने की आदत है। उन्होंने कहा कि चाहे तीन तलाक पर प्रतिबंध हो या आर्टिकल 370 हटाना, या अब सीएबी, कांग्रेस हर चीज का विरोध करती है और वोट बैंक के लिए हर चीज को मुस्लिम विरोधी करार देती है। 

उन्होंने बाद में ट्वीट किया, 'कांग्रेस ने सालों से हिंदू-मुस्लिम राजनीति की है और नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा दिया है। जब नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत प्रधानमंत्री आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हैं तो कांग्रेस उन पर वोट बैंक और तुष्टिकरण का आरोप लगाती है'

शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को इतिहास की जानकारी नहीं है और इसलिए वह शोर मचा रहे हैं क्योंकि उनके पास 'इटैलियन चश्मा' है।

सीएबी को लेकर पूर्वोत्तर में भारी विरोध जारी

सीएबी को संसद से मंजूरी मिलने के बाद से ही असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में इसे लेकर भारी विरोध प्रदर्शन जारी है और अब तक असम में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 

इस नए कानून में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत आने वाले गैर-मुस्लिम छह समुदायों (हिंदू, पारसी, सिख, जैन, ईसाई और बौद्ध) के शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। इसी बात से पूर्वोत्तर में उबाल है, जो लंबे समय से अपनी सांस्कृतिक पहचान की सुरक्षा की मांग कर रहा है।   

टॅग्स :अमित शाहनागरिकता संशोधन बिल 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई