अमित शाह पर केजरीवाल ने किया पलटवार, कहा- उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ और नहीं कहा

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 5, 2020 16:49 IST2020-01-05T16:49:01+5:302020-01-05T16:49:01+5:30

अमित शाह ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा था कि वह अखबारों में अपनी फोटो वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं। अरे आपने कौन सा काम पूरा कर लिया, ये तो बताइए। 5 साल सरकार चलाने के बाद आप अब कामों को शुरु कर रहे हैं।

Amit Shah did not say anything other than abusing me says arvind kejriwal | अमित शाह पर केजरीवाल ने किया पलटवार, कहा- उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ और नहीं कहा

File Photo

Highlightsकेजरीवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने आज हमें गाली देने अलावा कुछ नहीं कहा।अमित शाह ने दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल पर हमला बोला था। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने आज हमें गाली देने अलावा कुछ नहीं कहा। दरअसल, अमित शाह ने दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल पर हमला बोला था। 

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने गृह मंत्री, श्री अमित शाह जी का पूरा भाषण सुना। मुझे लगा वो हमारे कामों की कमियाँ बताएँगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे। लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा। दिल्ली के लिए उनके पास सुझाव हैं तो बताएँ, हम अच्छे सुझावों को अगले 5 साल में लागू करेंगे मैं बना रहा हूं।'

आपको बता दें कि अमित शाह ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा था कि वह अखबारों में अपनी फोटो वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं। अरे आपने कौन सा काम पूरा कर लिया, ये तो बताइए। 5 साल सरकार चलाने के बाद आप अब कामों को शुरु कर रहे हैं। जनता को कोई झांसा सिर्फ एक बार दे सकता है, बार-बार नहीं दे सकता। एक बार केजरीवाज जी ने झांसा दे दिया।

उन्होंने कहा नगर निगम के चुनाव में आप पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया। लोकसभा के चुनाव हुए तो आप पार्टी का सूपड़ा साफ हुआ और बीजेपी का झंडा लहराया। दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगने थे, लेकिन नहीं लगे। अनुबंधित शिक्षकों-कर्मचारियों को पक्का करना था, वो नहीं किया। और हम जो देना चाहते थे उसमें भी केजरीवाल रुकावट बने हैं। दिल्ली की जनता अब इन्हें जान चुकी है।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी नागरिकता संशोधन कानून लाए तो कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने इसका भी विरोध किया। वह पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने जा रहे हैं तो दलित विरोधी केजरीवाल, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं। केजरीवाल, राहुल-सोनिया गांधी जी आंख खोलकर देख लो, बीते दिनों ही ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थल पर हमला करके सिख भाइयों को आतंकित करने का काम पाकिस्तान ने किया है।

Web Title: Amit Shah did not say anything other than abusing me says arvind kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे