तवांग में हुई भारत-चीन झड़प पर बोले अमित शाह- देश की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं

By मनाली रस्तोगी | Published: December 13, 2022 01:28 PM2022-12-13T13:28:05+5:302022-12-13T13:32:14+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने झड़प के दौरान अत्यधिक बहादुरी दिखाई और कुछ ही समय में चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया।

Amit Shah comments on India-China clash at Arunachal LAC | तवांग में हुई भारत-चीन झड़प पर बोले अमित शाह- देश की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं

तवांग में हुई भारत-चीन झड़प पर बोले अमित शाह- देश की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सैनिकों के साथ आमना-सामना के दौरान चीनी सैनिकों ने एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ी।शाह ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया गया है।भारतीय सैनिकों ने झड़प के दौरान अपार बहादुरी दिखाई और कुछ ही देर में चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सैनिकों के साथ आमना-सामना के दौरान चीनी सैनिकों ने एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ी। शाह ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया गया है। भारतीय सैनिकों ने झड़प के दौरान अपार बहादुरी दिखाई और कुछ ही देर में चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये भी कहा कि मोदी सरकार में एक इंच जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सका। उन्होंने संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि 2005, 2006 और 2007 में चीनी दूतावास द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन के बैंक खातों में भारी मात्रा में धन हस्तांतरित किया गया था।

उन्होंने कहा, "मैंने प्रश्नकाल की सूची देखी और प्रश्न संख्या 5 देखने के बाद मुझे (कांग्रेस की) चिंता समझ में आई। सवाल राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में था। राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपये मिले। पंजीकरण रद्द कर दिया गया क्योंकि यह एफसीआरए नियमों के अनुसार नहीं था।"

Web Title: Amit Shah comments on India-China clash at Arunachal LAC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे