सोने में बड़ी गिरावट, 1,050 रुपये घटे सोने के दाम, चांदी 2,500 रुपये लुढ़की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2024 09:56 PM2024-05-23T21:56:51+5:302024-05-23T21:57:51+5:30

GOLD RATE TODAY: सोने में बड़ी गिरावट, 1,050 रुपये घटे सोने के दाम, चांदी 2,500 रुपये लुढ़की

Big fall in gold, gold prices fell by Rs 1,050, silver fell by Rs 2,500 | सोने में बड़ी गिरावट, 1,050 रुपये घटे सोने के दाम, चांदी 2,500 रुपये लुढ़की

सोने में बड़ी गिरावट, 1,050 रुपये घटे सोने के दाम, चांदी 2,500 रुपये लुढ़की

Highlightsआज का सोने का भाव, सोने में बड़ी गिरावट1,050 रुपये घटे सोने के दाम, चांदी 2,500 रुपये लुढ़कीGold Rate Today: जानें क्या है आपके शहर में सोने का भाव

Gold Rate Today, 23 May 2024: सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे में आक्रामक रुख दिखने के बाद सोने में तेज गिरावट आई। ब्योरे से संकेत मिलता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारी ब्याज दरों में कटौती करने की जल्दी में नहीं हैं। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके साथ, चांदी की कीमत भी 2,500 रुपये औंधे मुंह लुढ़कते हुए 92,600 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 95,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों से मंदी के संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,375 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 42 डॉलर कम है। चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 30.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 31.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

Web Title: Big fall in gold, gold prices fell by Rs 1,050, silver fell by Rs 2,500

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे