Swati Maliwal Rajya Sabha Seat: 'मैं इस्तीफा नहीं दूंगी, चाहे दुनिया की कोई शक्ति लग जाए', स्वाति मालीवाल ने की घोषणा

By धीरज मिश्रा | Published: May 23, 2024 05:50 PM2024-05-23T17:50:29+5:302024-05-23T17:52:55+5:30

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह राज्यसभा सीट से इस्तीफा नहीं देंगी, चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति क्यों न लग जाए

Swati Maliwal Rajya Sabha seat resign nahi karungi arvind kejriwal delhi police aam aadmi party bjp | Swati Maliwal Rajya Sabha Seat: 'मैं इस्तीफा नहीं दूंगी, चाहे दुनिया की कोई शक्ति लग जाए', स्वाति मालीवाल ने की घोषणा

Photo credit twitter

Highlightsस्वाति मालीवाल ने कहा, वह राज्यसभा से इस्तीफा नहीं देंगी13 मई की घटना के बाद सांसद संजय सिंह ने संपर्क कियास्वाति के साथ मारपीट करने के मामले में विभव को दिल्ली पुलिस ने 19 मई को गिरफ्तार किया था

Swati Maliwal Rajya Sabha Seat:आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह राज्यसभा सीट से इस्तीफा नहीं देंगी, चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति क्यों न लग जाए। इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि हो सकता है कि आपसे राज्यसभा सीट छोड़ने के लिए कहा गया हो। इस पर स्वाति ने कहा कि राज्यसभा सीट या कुर्सी मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है।

प्यार से मांगते तो जान भी दे देती। लेकिन, अब जो मेरे साथ हुआ है, अब मैं इस्तीफा नहीं दूंगी। उन्होंने कहा कि वह सबसे कम उम्र की महिला सांसद हैं और उन्होंने कभी भी किसी पद के लिए कोई इच्छा नहीं दिखाई।

स्वाति ने कहा कि अगर आप मेरा पूरा करियर देखेंगे तो मैंने कभी किसी पद की इच्छा नहीं दिखाई। 2006 में मैंने अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी और जनसेवा करने के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ शामिल हो गई। जब हमें कोई नहीं जानता था। वहां केवल तीन लोग थे और मैं उनमें से एक थी। मैं तब से काम कर रही हूं।

मालूम हो कि इस साल जनवरी माह में आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजा। वहां उन्हें निर्विरोध चुना गया था। मालीवाल से मारपीट की घटना पर उनके ओर से दी गई शिकायत आधार पर विभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

विभव को दिल्ली पुलिस ने 19 मई को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है। वहीं, दिल्ली पुलिस उसे मुंबई भी लेकर गई थी, जहां उसके फोन के लोकेशन को ट्रेस किया गया था। 

जांच होनी चाहिए, मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रही

स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं इस मामले की उचित जांच चाहती हूं। मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रही हूं। मुझे बुरी तरह पीटा गया था। चिल्ला रही थी, किसी ने मेरा साथ नहीं दिया, कोई मुझे बचाने नहीं आया। दिल्ली पुलिस ठीक से जांच करेगी और बताएगी कि क्या हुआ, क्यों हुआ और कैसे हुआ। सीसीटीवी फुटेज कहां है छेड़छाड़ का पूरा वीडियो कहां है।

Web Title: Swati Maliwal Rajya Sabha seat resign nahi karungi arvind kejriwal delhi police aam aadmi party bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे