नई दिल्ली, 20 फरवरी: दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीरव मोदी की फोटो पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुप्पी तोड़ी है। अमित शाह का कहना है कि फोटो से कुछ भी साबित नहीं होता है। आप लोग भी मेरे साथ बैठे हैं और आप में से कोई भी क्राइम करता है तो क्या आप मुझे भी जिम्मेदार ठहराएंगे?
आपको बता दें कि जब से पंजाब नेशनल बैंक ने घोटाले में हीरा व्यपारी नीरव मोदी का नाम सामने आने के बाद से ही विपक्ष बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर लगातार सवाल उठा रही है। हाल ही में जब प्रधानमंत्री मोदी दावोस गए थे तब उनके साथ नीरव मोदी भी वहां मौजूद थे। विपक्ष लगातार उस पिक्चर को दिखा सवाल कर रहा है।
कांग्रेस राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा था- 'पहले ललित फिर माल्या अब नीरव भी हुआ फरार-कहाँ है 'न खाऊँगा, न खाने दूँगा' कहने वाला देश का चौकीदार?'
राहुल गांधी का ये हमला यहीं नहीं रुका इसके बाद उन्होंने इन्हीं लाइनों को आगे बढ़ाते हुए लिखा था, ' साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार- उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए वो किसके हैं वफादार। इससे पहले रविवार को भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली दोनों पर ही ट्वीट कर निशाना साधा था।'