राहुल गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों का शेयर किया वीडियो, लिखा- हम अपने लोगों का साथ नहीं छोड़ सकते

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 28, 2022 10:21 IST2022-02-28T10:11:04+5:302022-02-28T10:21:22+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को उठाया है और सरकार से "फंसे लोगों और उनके परिवारों के साथ एक विस्तृत निकासी योजना साझा करने" के लिए कहा। 

amid russia ukraine war Rahul Gandhi shares video of Indians in Ukraine says Cant abandon our own people | राहुल गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों का शेयर किया वीडियो, लिखा- हम अपने लोगों का साथ नहीं छोड़ सकते

राहुल गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों का शेयर किया वीडियो, लिखा- हम अपने लोगों का साथ नहीं छोड़ सकते

Highlightsकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को उठायागांधी ने सरकार से "फंसे लोगों और उनके परिवारों के साथ एक विस्तृत निकासी योजना साझा करने" के लिए कहा

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। ऐसे में जहां तमाम यूरोपी देश रूस पर कड़े से कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं तो वहीं भारत सरकार भी लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में लगी हुई है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर से ट्विटर पर इस मुद्दे को उठाया और सरकार से "फंसे लोगों और उनके परिवारों के साथ एक विस्तृत निकासी योजना साझा करने" के लिए कहा। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और इन वीडियो को देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। किसी भी अभिभावक को इससे नहीं गुजरना चाहिए। भारत सरकार को तत्काल विस्तृत निकासी योजना को फंसे हुए लोगों के साथ-साथ उनके परिवारों के साथ साझा करना चाहिए। हम अपनों को नहीं छोड़ सकते।"

उन्होंने एक वीडियो साझा किया जो स्पष्ट रूप से यूक्रेन की सीमा पर हंगामे को दर्शाता है क्योंकि गार्ड कुछ लोगों को जबरन धकेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में "देखो, वे लड़कियों को कैसे पीट रहे हैं" एक आदमी को यह कहते हुए सुना जाता है। गुरुवार को रूस द्वारा पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के बाद से दसियों हज़ार लोग यूक्रेन से भाग रहे हैं। कीव ने कहा है कि 350 से अधिक नागरिक मारे गए हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कुछ भारतीय छात्रों को तब परेशान किया जा रहा है जब वे पोलैंड जाने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि पोलैंड ने कहा है कि भारतीय छात्रों को देश में प्रवेश करने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं होगी। चूंकि यूक्रेन का एयरस्पेस बंद है, इसलिए केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को पिछले हफ्ते हंगरी, पोलैंड, रोमानिया और स्लोवाकिया गणराज्य की मदद से निकालने की वैकल्पिक योजना बनाई है।

Web Title: amid russia ukraine war Rahul Gandhi shares video of Indians in Ukraine says Cant abandon our own people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे