भारत-पाक मैच बहिष्कार विवाद के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बताया 'आधा पाकिस्तानी'

By रुस्तम राणा | Updated: September 14, 2025 17:42 IST2025-09-14T17:41:33+5:302025-09-14T17:42:13+5:30

संजय राउत ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, "अजित पवार की रगों में पाकिस्तानियों का खून दौड़ता है। वह आधे पाकिस्तानी हैं।"

Amid India-Pakistan match boycott controversy, Shiv Sena leader Sanjay Raut calls Deputy CM Ajit Pawar 'half Pakistani' | भारत-पाक मैच बहिष्कार विवाद के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बताया 'आधा पाकिस्तानी'

भारत-पाक मैच बहिष्कार विवाद के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बताया 'आधा पाकिस्तानी'

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी गुट) नेता संजय राउत ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की हालिया टिप्पणियों की तीखी आलोचना की है। राउत की यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद आई है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।

अजित पवार ने सुझाव दिया था कि क्रिकेट मैच को विशुद्ध रूप से खेल के नज़रिए से देखा जाना चाहिए और अपनी राय व्यक्त करने के संवैधानिक अधिकार पर ज़ोर दिया। उन्होंने इस आयोजन का राजनीतिकरण न करने का आग्रह करते हुए कहा, "कुछ विपक्षी दल हर चीज़ को मुद्दा बनाना चाहते हैं, लेकिन इसे भावनात्मक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।"

जवाब में, संजय राउत ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, "अजित पवार की रगों में पाकिस्तानियों का खून दौड़ता है। वह आधे पाकिस्तानी हैं।" उन्होंने पवार की टिप्पणियों की और आलोचना करते हुए कहा कि अगर पहलगाम हमले के 26 पीड़ितों में से कोई भी उनसे जुड़ा होता, तो वह ऐसा बयान नहीं देते।

राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा और उनके गुट को "एक पार्टी नहीं, बल्कि अमित शाह की एक छोटी सी कंपनी" करार दिया और देश की भावनाओं के बारे में उनकी समझ पर सवाल उठाया।

इसके अलावा, राउत ने आरोप लगाया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), भाजपा और जय शाह के प्रभाव में, खिलाड़ियों पर उनकी अनिच्छा के बावजूद मैच में भाग लेने के लिए दबाव डाल रहा है। उन्होंने दावा किया कि कई खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के विरोध में हैं, लेकिन बाहरी दबाव के कारण मजबूर हैं।

Web Title: Amid India-Pakistan match boycott controversy, Shiv Sena leader Sanjay Raut calls Deputy CM Ajit Pawar 'half Pakistani'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे