Coronavirus: कोरोना महामारी के बीच बढ़ा शाकाहार का चलन, भारत से सब्जी और फल मांग रहे कई देश
By संतोष ठाकुर | Updated: April 1, 2020 06:50 IST2020-04-01T06:50:03+5:302020-04-01T06:50:03+5:30
Coronavirus: अधिकारियों के मुताबिक सब्जी और फल की मांग न केवल खाड़ी देशों से बल्कि चीन से भी हो रही है. जहां सबसे पहले कोरोना का मामला सामने आया था.

कोरोना महामारी के बीच बढ़ा शाकाहार का चलन (फाइल फोटो)
कोरोना महामारी के बीच दुनिया के कई देशों में शाकाहार का चलन बढ़ गया है. इसकी वजह से वहां स्थानीय स्तर पर समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं क्योंकि कई मुल्कों के पास मांग के अनुरूप आपूर्ति का प्रबंध नहीं है. ऐसे में कई मुल्कों ने भारत से अपील की है कि वह उनके देश को संकट के इस समय में सब्जियों और फलों की सप्लाई करे.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह हमारे देश के किसानों के लिए एक अवसर की तरह है. इस समय लॉकडाउन और कोरोना महामारी की वजह से किसान अपने उत्पाद को मंडी तक नहीं ला रहे हैं. हम राज्य सरकारों के साथ बात कर रहे हैं कि वे अपने यहां पर उत्पन्न फल और सब्जी को लेकर डाटा तैयार करें और जो भी किसान सरकार को उन्हें बेचना चाहे उनसे खरीददारी का प्रबंध करें. जिससे किसानों की उपज बेकार न जाए. इसके उपरांत हम कुछ दिनों तक सुरक्षित रहने वाली ऐसी सब्जी और फल उन देशों को भेजने का कार्य कर सकते हैं जहां से इनकी मांग हो रही है.
अधिकारियों के मुताबिक सब्जी और फल की मांग न केवल खाड़ी देशों से बल्कि चीन से भी हो रही है. जहां सबसे पहले कोरोना का मामला सामने आया था. इसी तरह से संयुक्त अरब अमीरात ने भी भारत से विशेष विमान को इजाजत देने की मांग की है. उसने कहा है कि वह अपना विशेष विमान सब्जी और फल लाने के लिए उपयोग करेगा.
अधिकारी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात ने सब्जी और फल को लेकर भारतीय सप्लायर के साथ वार्ता की है. लेकिन विमानों के आवागमन पर लगी रोक की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि उसने संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसकी इजाजत मांगी थी. एक दिन पहले हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान स्वयं प्रधानमंत्री ने यह जानकारी दी कि उनके विमान को अनुमति प्रदान कर दी गई है.