लाइव न्यूज़ :

बीजेपी में जाने की अफवाह के बीच कमलनाथ ने मप्र से राज्यसभा सीट हासिल करने पर कांग्रेस के अशोक सिंह को दी बधाई

By रुस्तम राणा | Updated: February 20, 2024 18:07 IST

पूर्व सीएम कमल नाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस के निष्ठावान एवं संघर्षशील सदस्य श्री अशोक सिंह को मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई।'

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह मंगलवार को मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव जीत गएउनकी जीत के बाद पूर्व सीएम कमल नाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर उन्हें बधाई दीअशोक सिंह ने 15 फरवरी को भोपाल में राज्य विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था

Rajya Sabha Elections 2024: कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह मंगलवार को मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव जीत गए। उनकी जीत के बाद पूर्व सीएम कमल नाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस के निष्ठावान एवं संघर्षशील सदस्य श्री अशोक सिंह को मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई।'

विशेष रूप से, राज्यसभा सीट पर अपना दावा जताने के लिए, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 13 फरवरी को भोपाल में अपने आवास पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और विधायकों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन करना था। 

रिपोर्टों के अनुसार, कमल नाथ ने दावा किया कि उन्होंने राज्य में एक तिहाई विधायकों का समर्थन हासिल कर लिया है, जिसके आधार पर वह कांग्रेस के लिए उपलब्ध एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए प्रयास कर रहे हैं। मामले को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली में सोनिया गांधी से भी चर्चा की।

कांग्रेस के पास राज्य विधानसभा में 66 सीटें हैं और इस प्रकार केवल एक सांसद को भेजा जा सका, भले ही 2 अप्रैल को राज्यसभा में पांच सीटें खाली हो रही हैं। राज्यसभा के लिए कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार और राज्य पार्टी कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने 15 फरवरी को भोपाल में राज्य विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

वह प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी, डिप्टी एलओपी हेमंत कटारे, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और अरुण यादव, मौजूदा विधायक जयवर्धन सिंह राठौड़, नितेंद्र सिंह और आरिफ मसूद सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं के साथ राज्य विधानसभा पहुंचे थे। 

कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने मंदसौर लोकसभा सीट जीती थी और वह कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और उमर सिंघार के संयुक्त उम्मीदवार थे। 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होंगे, क्योंकि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो जाएगा।

टॅग्स :Kamal Nathकांग्रेसराज्यसभा चुनावRajya Sabha Election
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की