केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का फोन काटने वाले अमेठी के लेखपाल के खिलाफ होगी जांच, कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने का आरोप

By शिवेंद्र राय | Published: August 30, 2022 10:37 AM2022-08-30T10:37:13+5:302022-08-30T10:39:43+5:30

अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील के पुरे पहलवान गांव के निवासी करुणेश ने 27 अगस्त को सुश्री ईरानी को एक शिकायत पत्र दिया था। शिकायत के निवारण के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने क्षेत्रीय लेखपाल को फोन लगाया लेकिन लेखपाल ने फोन काट दिया।

Amethi lekhpal will be investigated for disconnecting Union Minister Smriti Irani phone | केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का फोन काटने वाले अमेठी के लेखपाल के खिलाफ होगी जांच, कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने का आरोप

अमेठी के कादू नाला स्मारक स्थल पर पुष्प चढ़ाने आई थीं स्मृति ईरानी

Highlightsकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे के समय का है मामलालेखपाल ने स्मृति ईरानी को फोन पर नहीं पहचानाजिम्मेदार लेखपाल के खिलाफ जांच होगी

अमेठी: अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की आवाज को फोन पर न पहचान पाने वाले लेखपाल के खिलफ अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने के आरोप में जांच की जा रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी दौरे पर एक शिकायत के निवारण के लिए जिम्मेदार लेखपाल को फोन लगाया था। लेखपाल ने फोन काट दिया था और स्मृति ईरानी को पहचान भी नहीं पाए थे।

क्या था मामला

दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी दौरे पर थीं। इसी दौरान कुछ लोग स्मृति ईरानी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। एक युवक ने स्मृति ईरानी को बताया कि उनके पिता एक शिक्षक थे और उनकी मृत्यु के बाद उनकी मां सावित्री देवी पेंशन की हकदार हैं। लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल दीपक के  द्वारा सत्यापन पूरा नहीं किया गया इसलिए उनकी पेंशन रुक गई है। शिकायत करने वाले युवक का नाम करुणेश है। करुणेश की शिकायत के बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री ईरानी ने लेखपाल को फोन किया लेकिन वह उन्हें पहचान नहीं पाए और फोन काट दिया। 

इसके बाद स्मृति ईरानी ने दोबारा फोन लगाया और कहा, "हैलो लेखपाल जी, अंकुर को जानते हैं, मैं स्मृति ईरानी बोल रही हूं साहब, सांसद अमेठी। आप अंकुर को जानते हैं, लीजिए वे आपको अपना परिचय देंगे।" लेकिन लेखपाल अधिकारी को भी नहीं पहचान पाते। अब इस मामले में अमेठी के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंकुर लाथर ने बताया है कि मुसाफिरखाना लेखपाल दीपक की ओर से ढिलाई के मामले की जांच की जाएगी। अमेठी के मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि यह अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने का मामला है। 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना की खूब चर्चा हुई।
बता दें कि अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील के पुरे पहलवान गांव के निवासी करुणेश ने स्मृति ईरानी को अपना शिकायती पत्र 27 अगस्त को दिया था।

Web Title: Amethi lekhpal will be investigated for disconnecting Union Minister Smriti Irani phone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे