अमेठी : तालाब से संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश
By भाषा | Updated: August 21, 2021 15:05 IST2021-08-21T15:05:52+5:302021-08-21T15:05:52+5:30

अमेठी : तालाब से संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश
अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ढाबा के सामने तालाब से 26 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार मृत युवक का नाम मोहम्मद सिराज है जो नगर पालिका गौरीगंज के पूरे मदन सिंह वलीपुर का निवासी है। मृतक के भाई मोहम्मद आलम ने बताया कि सिराज शुक्रवार को दिन में 11 बजे अचानक घर से गायब हो गया जिसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। आलम ने बताया कि आज सिराज की लाश गौरीगंज-अमेठी मार्ग पर एक ढाबा के सामने तालाब में मिली है जिसकी सूचना उसे पुलिस द्वारा मिली। गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।