अमेरिका के मशहूर अरबपति निवेशक ट्रिप ड्रेपर ने भारत में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर चिंता जाहिर की है। टिम ड्रेपर ने इंडियन एक्सप्रेस की खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'भारत में धर्म को लेकर जो कुछ हो रहा है, वह चिंता का विषय है और मुझे वहां अब बिजनेस में फंड देने की योजना पर सोचना पड़ रहा है।'
ट्रिप ड्रेपर स्काइप सहित टेस्ला, बायडू जैसी कई बड़ी कंपनियों में निवेश के लिए जाने जाते हैं। वह हाल ही में एक बार फिर ब्लूम वेंचर्स की साझेदारी में भारतीय बाजार में उतरे हैं। इससे पहले ड्रेपर ने कीरब 6 साल पहले भारतीय बाजार से हाथ खींच लिये थे।
ड्रेपर फिशर जर्वेटशन (डीएफजे) की स्थापना करने वाले ड्रेपर ने सबसे पहले भारत में 2007 में एक शॉप की शुरुआत की और फिर क्लियरट्रिप सहित कोमली मीडिया और iYogi जैसी कंपनियों में 70 डॉलर मिलियन निवेश किये। हालांकि, 2013 में डीएफजे ने देश में अपने सभी ऑफिस बंद किये और भारत के अपने सभी पोर्टफोलियो को न्यूक्वेस्ट कैपिटल पार्टनर्स को बेच दिये थे।