कोविड मरीज को ले जाने के ऐवज में नौ हजार रुपये किराया वसूलने वाला एम्बुलेंस चालक गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 3, 2021 07:15 PM2021-05-03T19:15:45+5:302021-05-03T19:15:45+5:30

Ambulance driver arrested for charging nine thousand rupees for taking Kovid patient | कोविड मरीज को ले जाने के ऐवज में नौ हजार रुपये किराया वसूलने वाला एम्बुलेंस चालक गिरफ्तार

कोविड मरीज को ले जाने के ऐवज में नौ हजार रुपये किराया वसूलने वाला एम्बुलेंस चालक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन मई कोविड मरीज को ले जाने के ऐवज में नौ हजार रुपये किराया वसूलने के आरोप में एक एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान संगम विहार निवासी फैजान के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार सोनू तिवारी ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया था कि एम्बुलेंस चालक ने बुखार से पीड़ित उनके बड़े भाई को अस्पताल ले जाने के लिए नौ हजार रुपये किराया वसूला।

यह किराया गोविंदपुरी से अपोलो अस्पताल जाने के लिए लिया गया जिसकी दूरी मात्र सात किलोमीटर है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एक नकली ग्राहक आरोपी एम्बुलेंस चालक के पास भेजा और उससे मजीदा अस्पताल से अपोलो अस्पताल चलने के लिये बातचीत की।

उन्होंने कहा कि आरोपी चालक ने मात्र दस किलोमीटर की दूरी के लिए नौ हजार रुपये किराया मांगा। साथ ही अस्पताल की पार्किंग में इंतजार करने के लिए पांच हजार रुपये अतिरिक्त मांगे।

अधिकारी ने बताया कि फैजान ने सौदेबाजी के बाद 8500 रुपये लिए और रकम लेने के दौरान ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambulance driver arrested for charging nine thousand rupees for taking Kovid patient

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे