लाइव न्यूज़ :

Ambedkar Jayanti 2025: डॉ अंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत?, मध्य प्रदेश को नई सौगात, जानिए समय सारिणी

By मुकेश मिश्रा | Updated: April 14, 2025 17:04 IST

Ambedkar Jayanti 2025: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर यह ट्रेन सेवा प्रदेशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार है।

Open in App
ठळक मुद्दे यात्रियों को अब सुगम, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा। सुविधाजनक समय पर राजधानी दिल्ली की सीधी कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।2024-25 के केंद्रीय बजट में राज्य को 14,745 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है।

इंदौरः डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश को एक बड़ी सौगात मिली है। डॉ अंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन (20155/56) की शुरुआत सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर की। इस नई रेल सेवा से प्रदेश की राजधानी दिल्ली से जुड़ाव और भी बेहतर हो जाएगा, जिससे सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस मौके पर कहा कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर यह ट्रेन सेवा प्रदेशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार है।

इससे यात्रियों को अब सुगम, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उज्जैन सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अब सुविधाजनक समय पर राजधानी दिल्ली की सीधी कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।

इससे प्रदेश में पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। डॉ मोहन यादव ने जानकारी दी कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में एक लाख चार हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं क्रियान्वयनाधीन हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में राज्य को 14,745 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है।

'अमृत स्टेशन योजना' के अंतर्गत प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों को 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसके साथ ही निकट भविष्य में राज्य को चार सेमी हाई-स्पीड ट्रेनों की भी सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी प्रदेश को इसी तरह अधोसंरचना विकास से जुड़ी नई सौगातें मिलती रहेंगी।

ट्रेन की शुरुआत के इस शुभ अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, इंदौर सांसद शंकर लालवानी और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार भी उपस्थित रहे। नई दिल्ली से चलने वाली 20156 एक्सप्रेस ट्रेन हर दिन रात 11:25 बजे रवाना होगी और लगभग 13 घंटे का सफर तय कर कोटा, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर होते हुए अगले दिन दोपहर 12:50 बजे डॉ अंबेडकर नगर पहुंचेगी। वहीं, 20155 ट्रेन डॉ अंबेडकर नगर से हर दिन दोपहर 3:30 बजे चलकर अगली सुबह 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

टॅग्स :बी आर आंबेडकरBaba Sahebमोहन यादवभारतीय रेलइंदौरMadhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की