जम्मू-कश्मीर: बारिश की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू, मौसम में हुआ सुधार

By रामदीप मिश्रा | Published: June 28, 2018 03:14 PM2018-06-28T15:14:11+5:302018-06-28T15:14:55+5:30

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यात्रा को लेकर गंदरबल के एसएसपी फयाज अहमद का कहना है कि मौसम की स्थित में सुधार हो गया है, जिसके बाद तीर्थयात्रा बोर्ड ने तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने के निर्देश दे दिए हैं।

Amarnath Yatra which had halted in Baltal due to heavy rainfall has resumed | जम्मू-कश्मीर: बारिश की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू, मौसम में हुआ सुधार

जम्मू-कश्मीर: बारिश की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू, मौसम में हुआ सुधार

नई दिल्ली, 28 जून: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था। इसके बाद जब मौसम सही हुआ तो दोबारा यात्रा को शुरू किया गया है। दरअसल, जम्मू बेस कैंप से कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार (27 जून) को अमरनाथ यात्रा की शुरुआत की गई थी, लेकिन कश्मीर में हो रही भारी बारिश के कारण गुरुवार को कुछ देर के लिए यात्रा को रोका गया था।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यात्रा को लेकर गंदरबल के एसएसपी फयाज अहमद का कहना है कि मौसम की स्थित में सुधार हो गया है, जिसके बाद तीर्थयात्रा बोर्ड ने तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए हम एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भेज रहे हैं। 


वहीं, बता दें अधिकारियों ने जम्मू से निकले श्रद्धालुओं के जत्थे को पहलगांव बेसकैंप पर रोका था, जबकि श्रीनगर से रवाना हुए श्रद्धालुओं को बालटाल बेसकैंप पर रोका गया था। 

इधर, मौसम विभाग ने अमरनाथ यात्रा वाले इलाके को अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। बुधवार की रात से हो रही बारिश की वजह से बालटाल बेस कैंप में पानी भर गया। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा भी मंडरा रहा है। 

आजतक की खबर के अनुसार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लश्कर के 20 आतंकियों का एक ग्रुप बालटाल में घुसपैठ कर सकता है। जिसकी वजह से खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है।  20 आतंकियों के इस ग्रुप में लश्कर के खूंखार आतंकी शामिल होने बताए जा रहे हैं। 

सीआरपीएफ के कमांडो अमरनाथ यात्रा पर अलग-अलग जगहों से ड्रोन से नजर बनाए हुए हैं। इन ड्रोन को पहाड़ी इलाके की तरफ से उड़ाया जा रहा है, ताकि अगर आतंकी घुसपैठ कर सड़क की तरफ आने की कोशिश करते हैं तो उनपर नजर रखा जाए।

Web Title: Amarnath Yatra which had halted in Baltal due to heavy rainfall has resumed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे