अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से प्रस्तावित मुलाकात के दावे को किया खारिज

By भाषा | Updated: November 14, 2021 23:27 IST2021-11-14T23:27:14+5:302021-11-14T23:27:14+5:30

Amarinder Singh refutes claim of proposed meeting with Sonia Gandhi and Rahul Gandhi | अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से प्रस्तावित मुलाकात के दावे को किया खारिज

अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से प्रस्तावित मुलाकात के दावे को किया खारिज

चंडीगढ़, 14 नवंबर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को राज्य के एक मंत्री के गांधी परिवार के साथ उनकी संभावित मुलाकात और कांग्रेस में लौटने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पीछे मुड़कर देखने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।

सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार के एक मंत्री ने दावा किया था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और पार्टी में वापस आएंगे।

उन्होंने एक बयान में कहा कि यह दुर्भावनापूर्ण और शरारती कयास है जो प्रत्यक्ष तौर पर गलत इरादे से लगाए गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपनी पार्टी (पंजाब लोक कांग्रेस) को रूप-रेखा प्रदान कर रहे हैं और पंजीकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amarinder Singh refutes claim of proposed meeting with Sonia Gandhi and Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे