लाइव न्यूज़ :

अमरिंदर ने प्रधानमंत्री से कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: March 23, 2021 18:12 IST

Open in App

चंडीगढ़, 23 मार्च पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोविड-19 टीकाकरण के दायरे को विस्तारित करते हुए 60 साल से कम उम्र के लोगों को भी उसमें शामिल करने का मंगलवार को केंद्र से अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के 401 नमूने सरकार ने ‘जीनोम सीक्वेसिंग’ के लिए भेजे थे, जिनमें से 81 प्रतिशत में ब्रिटेन में पता चले कोविड-19 के नये स्वरूप की पुष्टि हुई है।

कोरोना वायरस महामारी की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए सिंह ने लोगों से टीका लगवाने की अपील की और इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार को आबादी के बड़े हिस्से के लिए टीकाकरण का दायरा फौरन बढ़ाने की जरूरत है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टीकाकरण का दायरा बढ़ाते हुए 60 साल से कम उम्र के लोगों को भी टीका लगाने का अनुरोध किया है क्योंकि वायरस का नया स्वरूप कम उम्र के लोगों को भी संक्रमित कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रक्रिया को तेज करने की जरूरत है। ’’

मुख्यमंत्री ने इस बात का जिक्र किया कि कोविशील्ड टीका कोविड-19 के ब्रिटेन में सामने आए स्वरूप पर भी समान रूप से कारगर है।

सिंह ने कहा कि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नयी पाबंदियों की घोषणा पहले ही कर चुकी है और लोग यदि कोविड के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो अधिक पाबंदियां लगाई जाएंगी।

इससे पहले, राज्य की कोविड विशेषज्ञ समिति के प्रमुख डॉ के के तलवार ने राज्य में वायरस के नये स्वरूप से जुड़े घटनाक्रमों की उन्हें जानकारी दी। राज्य में पिछले कुछ हफ्तों में ब्रिटिश स्वरूप के वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।

पंजाब से काफी संख्या में लोग ब्रिटेन में रहते हैं।

तलवार ने मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया कि वायरस का का ब्रिटिश स्वरूप बी.1.1.7 कहीं अधिक संक्रामक है।

बयान में कहा गया है, ‘‘राज्य सरकार ने कोविड के 478 पॉजिटिव नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे थे, जिनमें से 90 नमूनों के नतीजे प्राप्त हुए हैं और उनमें से सिर्फ दो नमूने में एन440के (कोरोना वायरस का एक स्वरूप) मिला है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक टीम ने संक्रमण की पुष्टि होने की दर में वृद्धि की समीक्षा करने के लिए राज्य का दौरा किया।’’

बयान के मुताबिक, टीम को जीनोम सीक्वेंसिंग के लंबित नतीजों के बारे में भी सूचना दी गई।

तलवार के हवाले से बयान में कहा गया है, ‘‘इसके बाद, इस साल एक जनवरी से 10 मार्च तक एकत्र किये गये 401 और नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एनसीडीसी (राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र) भेजे गये। इन नमूनों के नतीजे चिंताजनक हैं क्योंकि इनमें 326 में वायरस के बी1.1.7 की मौजूदगी मिली है।’’

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि जिन नमूनों में वायरस के ब्रिटेन में सामने आये स्वरूप की मौजूदगी मिली है वे आबादी के विभिन्न तबकों से लिये गये थे।

सिद्धू ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इसका मतलब है कि वायरस का यह स्वरूप बड़ी तादाद में फैला है, जो हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि इसके संक्रमण की दर अधिक है। ’’

उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि कई युवा भी संक्रमित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में शहरी इलाके अधिक प्रभावित हुए हैं। हालांकि मृत्यु दर ग्रामीण इलाकों में अधिक है।

ब्रिटेन में सामने आए वायरस के नये स्वरूप से खतरे के बारे में पूछे जाने पर तलवार ने कहा, ‘‘यह संक्रामक है और इसके संक्रमण की दर मूल वायरस से कहीं अधिक है। स्वरूप में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन ब्रिटिश स्वरूप कहीं अधिक तेजी से फैलता है और युवा भी संक्रमित हो रहे हैं। ’’

पंजाब में सोमवार को कोविड -19 के 2,319 नए मामले सामने आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्व7 सिस्टर्स को भारत से अलग कर देंगे: बांग्लादेश नेता की गीदड़ भभकी, असम के सीएम ने भी दिया करारा जवाब, VIDEO

क्रिकेटIPL 2026 Auction: कौन हैं औकिब नबी डार ? जम्मू और कश्मीर के ऑलराउंडर जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ₹8.40 करोड़ में खरीदा

क्रिकेटIPL 2026 Auction: कौन हैं 14.20 करोड़ में बिके कार्तिक शर्मा, CSK ने अनकैप्ड स्टार पर लगाया बड़ा दांव

क्राइम अलर्टविवाहिता से शादी की?, प्रेमी संदीप के माता-पिता और चार बहन ने मिलकर प्रेमिका ममता को काट डाला, खून से लथपथ शव और पास ही कुल्हाड़ी बरामद

क्रिकेटIPL Auction 2026: नीलामी में आज बिकने वाले 5 टॉप सबसे महंगे खिलाड़ी, देखिए सूची

भारत अधिक खबरें

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

भारतहरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा

भारतआतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान अमजिद अली, पुलिस ने शहादत को किया सलाम