अमरिंदर ने जीएनडीयू में संत प्रेम सिंह मुरले वाले पीठ का उद्घाटल

By भाषा | Updated: August 14, 2021 19:13 IST2021-08-14T19:13:41+5:302021-08-14T19:13:41+5:30

Amarinder inaugurates the bench of Sant Prem Singh Murle at GNDU | अमरिंदर ने जीएनडीयू में संत प्रेम सिंह मुरले वाले पीठ का उद्घाटल

अमरिंदर ने जीएनडीयू में संत प्रेम सिंह मुरले वाले पीठ का उद्घाटल

अमृतसर, 14 अगस्त पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को यहां गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) में संत प्रेम सिंह मुरले वाले पीठ का उद्घाटन किया।

चालू वित्त वर्ष में राज्य सरकार के एक करोड़ रुपये के योगदान के साथ आध्यात्मिक व्यक्तित्व और प्रख्यात शिक्षाविद् की स्मृति में पीठ स्थापित की गई है।

मुख्यमंत्री शहर के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वह रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की भी अध्यक्षता करेंगे।

संत प्रेम सिंह मुरले वाले ने 1921 में गुरु गोबिंद सिंह खालसा लुबाना स्कूल की स्थापना की थी और बाद में संत की याद में एक और स्कूल की स्थापना की गई थी। संत प्रेम सिंह 1937 और 1945 में पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए, और 1926 से 1950 तक एसजीपीसी के सदस्य बने रहे और उन्होंने गुरुद्वारा सुधार आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई।

मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में शिक्षा विद्यालय, जनसंचार विभाग और अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि ये परियोजनाएं विश्वविद्यालय को देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में मदद करेंगी।

बाद में मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने बुनियादी विज्ञान खंड का उद्घाटन किया और लड़कों के लिए एक नए छात्रावास का शिलान्यास किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amarinder inaugurates the bench of Sant Prem Singh Murle at GNDU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे