अमर सिंह ने रामगोपाल को बताया खलनायक, कहा- ऐसा कोई सगा नहीं जिसे अखिलेश ने ठगा नहीं

By भाषा | Updated: September 20, 2018 13:30 IST2018-09-20T12:43:06+5:302018-09-20T13:30:01+5:30

अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश का स्वभाव डंक मारने का है। ‘‘अखिलेश की पढ़ाई के लिए मैं आस्ट्रेलिया तक गया, मैंने ही उनको टिकट दिलाया, सपा का अध्यक्ष बनवाया।

amar singh attacks akhilesh yadav in jaunpur | अमर सिंह ने रामगोपाल को बताया खलनायक, कहा- ऐसा कोई सगा नहीं जिसे अखिलेश ने ठगा नहीं

अमर सिंह ने रामगोपाल को बताया खलनायक, कहा- ऐसा कोई सगा नहीं जिसे अखिलेश ने ठगा नहीं

जौनपुर, 20 सितंबर: राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए कहा कि पिता का अपमान करने वालों का जनमानस में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सपा पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया।

अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश का स्वभाव डंक मारने का है। ‘‘अखिलेश की पढ़ाई के लिए मैं आस्ट्रेलिया तक गया, मैंने ही उनको टिकट दिलाया, सपा का अध्यक्ष बनवाया। लेकिन ऐसा कोई सगा नहीं जिसको अखिलेश ने ठगा नहीं। जब तक इस पार्टी में रामगोपाल जैसे खलनायक रहेंगे, उसमें विध्वंस और विघटन ही होगा।’’

यहां टीडी कालेज में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सपा आजम खान जैसे व्यक्ति को प्रश्रय देती है जो अमर्यादित टिप्पणी करते हैं।

उन्होंने कहा ‘‘आजम खान ने मेरी पत्नी और बेटियों के बारे में अभद्र टिप्पणी की जिसकी सीडी मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के राज्यपाल को सौंप दी है। अब मुझे कार्रवाई का इंतजार है। यदि यहां कुछ नहीं हुआ तो दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा। 

मुझे विश्वास है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मेरे साथ न्याय होगा।’’  मुलायम सिंह यादव को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट देने की बजाय उनका आदर करें। उन्होंने कहा कि पिता का अपमान करने वालों का जनमानस में कोई स्थान नहीं है।

English summary :
Rajya Sabha member Amar Singh while criticizing Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav said that those who insulted the father have no place in the public. Amar Singh singh said that Akhilesh Yadav has deceived all close to him. Amar Singh also said that till there are villains like Ram Gopal Yadav in Samajwadi Party, there will be demolition and divisions in the party.


Web Title: amar singh attacks akhilesh yadav in jaunpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे