सपा को लगा झटका, पूर्व राज्यमंत्री लल्लन राय ने थामा शिवपाल का दामन
By भाषा | Updated: September 29, 2018 22:24 IST2018-09-29T22:24:17+5:302018-09-29T22:24:17+5:30
समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री रहे श्रीप्रकाश राय उर्फ लल्लन राय ने शिवपाल यादव की पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का दामन थाम लिया।

सपा को लगा झटका, पूर्व राज्यमंत्री लल्लन राय ने थामा शिवपाल का दामन
इलाहाबाद, 29 सितंबर:समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री रहे श्रीप्रकाश राय उर्फ लल्लन राय ने शिवपाल यादव की पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का दामन थाम लिया ।
लल्लन राय को इलाहाबाद मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है । यहां संवाददाताओं से बातचीत में राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी की स्थापना के समय से ही शिवपाल, मुलायम सिंह के साथ लक्ष्मण की तरह लगे रहे, लेकिन आज शिवपाल के साथ ही उनके समर्थकों को समाजवादी पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा है।
उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सपा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता शिवपाल यादव की पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। पार्टी इलाहाबाद मंडल के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की प्रक्रिया में है।
राय ने कहा, “हमारी पार्टी का लक्ष्य सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोकना है और जरूरत पड़ी तो हम इसके लिए सपा से भी गठबंधन कर सकते हैं।”