अलवर मॉब लिंचिंग केस: रकबर खान की हत्या के पांच आरोपियों में से 4 को सजा, विश्व हिंदू परिषद के नेता बरी

By अंजली चौहान | Published: May 25, 2023 02:40 PM2023-05-25T14:40:25+5:302023-05-25T14:48:28+5:30

अलवर में साल 2018 में हुए मॉब लिंचिंग मामले में राजस्थान की एक अदालत ने फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों को दोषी करार दिया है।

Alwar mob lynching case 4 out of five accused in Rakbar Khan's murder convicted Vishwa Hindu Parishad leader acquitted | अलवर मॉब लिंचिंग केस: रकबर खान की हत्या के पांच आरोपियों में से 4 को सजा, विश्व हिंदू परिषद के नेता बरी

फाइल फोटो

Highlightsअलवर मॉब लिंचिंग मामले में राजस्थान की एक कोर्ट ने फैसला सुनाया हैरकबर खान की हत्या मामले में चार दोषियों को सजा विश्व हिंदू परिषद के नेता को किया गया बरी

अलवर: राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग मामले के आरोपियों को लेकर अदालत ने आज फैसला सुनाया है। रकबर खान की हत्या मामले में कोर्ट ने चार आरोपियों को दोषी पाया और उन्हें सात साल कैद की सजा सुनाई है।

वहीं, एक अन्य आरोपी जो कि विश्व हिंदू परिषद के सदस्य नवल किशोर शर्मा को बरी कर दिया है। 

अदालत ने इन चारों आरोपियों जिनमें धर्मेंद्र, विजय, नरेश, परमजीत शामिल है। इन आरोपियों को धारा 304 और 341 के तहत सात-सात साल जेल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही दोषियों को 10-10 हजार की जुर्माना राशि देने का आदेश दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने पहले अपनी चार्जशीट में चार आरोपियों नरेश शर्मा, विजय कुमार, धर्मेंद्र यादव और परमजीत सिंह को नामजद किया था।

नवल किशोर शर्मा को बाद में गिरफ्तार किया गया था और 20 जुलाई, 2018 को भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया गया था। हालांकि, अदालत ने नवल किशोर शर्मा को बरी कर दिया। 

क्या है पूरा मामला?

मामला 2018 का है, जब राजस्थान के अलवर जिले में रकबर खान की हत्या कर दी गई थी। ये हत्या गौ तस्करी के संदेह में की गई थी। रकबर खान को पीट-पीट कर बेरहमी से मार डाला था।

रकबर, अपने दोस्त असलम के साथ, अलवर जिले के रामगढ़ से यात्रा कर रहा था, जब भीड़ ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। रकबर खान हरियाणा का रहने वाला था और 21 जुलाई 2018 को उनकी हत्या कर दी गई थी। 

29 साल के रकबर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रूर हमले के बाद कई चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। रकबर के शरीर पर चोट के 12 निशान थे और अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे राजनीतिक स्पेक्ट्रम में एक बहस छेड़ दी थी।

बता दें कि पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन फिलहाल ये हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर हैं। रकबर खान की हत्या के मामले में उनके परिजनों ने जिला जज अदालत में केस ट्रांसफर करने की याचिका भी दायर की थी। 

Web Title: Alwar mob lynching case 4 out of five accused in Rakbar Khan's murder convicted Vishwa Hindu Parishad leader acquitted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे