अलवर और धौलपुर जिला परिषदः भाजपा को झटका, कांग्रेस ने किया कब्जा, 49 पदों में कांग्रेस ने 25 सीटें जीतीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2021 15:39 IST2021-10-31T15:37:49+5:302021-10-31T15:39:35+5:30

Alwar and Dholpur Zilla Parishad: धौलपुर में कांग्रेस की भगवान देवी तथा अलवर में बलबीर सिंह जिला प्रमुख बने। अलवर जिला परिषद में सदस्य के कुल 49 पदों में कांग्रेस ने 25 सीटें जीती हैं।

Alwar and Dholpur Zilla Parishad jolt BJP Congress captured won 25 seats out of 49 posts | अलवर और धौलपुर जिला परिषदः भाजपा को झटका, कांग्रेस ने किया कब्जा, 49 पदों में कांग्रेस ने 25 सीटें जीतीं

दोनों जिलों में 22 पंचायत समिति प्रधान का चुनाव भी शनिवार को हुआ।

Highlightsभाजपा के 20 उम्मीदवार विजयी रही तो चार जगह निर्दलीयों ने बाजी मारी। धौलपुर जिला परिषद के 23 सदस्यों के लिए चुनाव हुआ।कांग्रेस 17 जबकि भाजपा छह सीटों पर जीती है।

जयपुरः राजस्‍थान के अलवर और धौलपुर की जिला परिषद में कांग्रेस प्रत्याशी शनिवार को जिला प्रमुख निर्वाचित हुए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों एवं सिद्धांतों की जीत बताते हुए खुशी व्यक्त की।

सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इन जिलों में जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव में बहुमत हासिल किया था और शनिवार को यहां उसने इनमें अपने बोर्ड गठित किए। धौलपुर में कांग्रेस की भगवान देवी तथा अलवर में बलबीर सिंह जिला प्रमुख बने। अलवर जिला परिषद में सदस्य के कुल 49 पदों में कांग्रेस ने 25 सीटें जीती हैं।

भाजपा के 20 उम्मीदवार विजयी रही तो चार जगह निर्दलीयों ने बाजी मारी। वहीं धौलपुर जिला परिषद के 23 सदस्यों के लिए चुनाव हुआ। इसमें कांग्रेस 17 जबकि भाजपा छह सीटों पर जीती है। दोनों जिलों में 22 पंचायत समिति प्रधान का चुनाव भी शनिवार को हुआ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘अलवर एवं धौलपुर दोनों जिलों में जिला प्रमुख एवं यहां की 22 पंचायत समितियों में 14 प्रधान कांग्रेस एवं 2 प्रधान कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार एवं 6 बीजेपी के बने हैं। सभी नवनिर्वाचित जिला प्रमुखों, प्रधानों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं तथा आम मतदाताओं के प्रति आभार।'

गहलोत ने आगे लिखा,'यह राज्य सरकार के सुशासन व सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों एवं सिद्धांतों की जीत है।' वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विजेता उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा,'सभी जिला परिषद सदस्यों को बहुत धन्यवाद। सभी के नेतृत्व में राज्य सरकार जिलों में विकास कार्यों हेतु प्रतिबद्ध है।' इसके साथ ही डोटासरा ने ट्वीट किया,'आज 22 पंचायत समितियों के जारी पंचायत चुनावों के परिणाम में कांग्रेस के 14 और 2 कांग्रेस समर्थित सहित कुल 16 प्रधान कांग्रेस पार्टी के बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई एवं सभी पंचायत समिति सदस्यों को भी बहुत धन्यवाद।'

Web Title: Alwar and Dholpur Zilla Parishad jolt BJP Congress captured won 25 seats out of 49 posts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे