नयी दिल्ली, 12 दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को भाजपा पर प्रहार करने के लिए अंग्रेजी के एक और कठिन शब्द -- ऑलओडोक्साफोबिया का इस्तेमाल किया। वह अंग्रेजी के कठिन शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए पहले भी कई बार सुर्खियों में रहे हैं।
थरूर ने ‘‘आज के शब्द’’ को ट्वीट करते हुए कहा कि ऑलओडोक्साफोबिया का अर्थ होता है विचारों का बेवजह भय।
इस शब्द का कैसे इस्तेमाल करें इसका उदाहरण देते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा, ‘‘उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार लोगों पर राजद्रोह एवं यूएपीए के मामले दर्ज कर रही है क्योंकि इसका नेतृत्व ऑलओडोक्साफोबिया से पीड़ित है।’’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज का शब्द, वास्तव में पिछले सात वर्षों से - ऑलओडोक्साफोबिया। इसका अर्थ है -- विचारों का बेवजह भय। इसका इस्तेमाल -- उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार लोगों पर राजद्रोह एवं यूएपीए के तहत मामले दर्ज कर रही है क्योंकि उसका नेतृत्व ऑलओडोक्साफोबिया से पीड़ित है।’’
शब्द की व्याख्या करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘‘ग्रीक में ऑलो -- अलग, डॉक्सो -- विचार, फोबोस -- भय।’’
थरूर पहले भी अंग्रेजी के कठिन शब्दों का इस्तेमाल करते रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।