70 यात्रियों संग एलायंस एयर के विमान ने बिना इंजन कवर के भरी उड़ान, DGCA ने शुरू की जांच

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 9, 2022 14:57 IST2022-02-09T14:50:18+5:302022-02-09T14:57:28+5:30

एलायंस एयर के विमान ने बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट से बिना इंजन कवर के उड़ान भरी। इस फ्लाइट में 70 यात्री सवार थे। वहीं, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Alliance Air ATR 72-600 aircraft with 70 passengers Took Off From Mumbai Without Engine Cover | 70 यात्रियों संग एलायंस एयर के विमान ने बिना इंजन कवर के भरी उड़ान, DGCA ने शुरू की जांच

70 यात्रियों संग एलायंस एयर के विमान ने बिना इंजन कवर के भरी उड़ान, DGCA ने शुरू की जांच

Highlightsमुंबई से टेक-ऑफ करते समय एलायंस एयर के एक विमान के इंजन के काउलिंग का एक हिस्सा रनवे पर ही गिर गयाहालांकि, एलायंस एयर के विमान ने भुज में सुरक्षित लैंडिंग कर ली हैइस मामले की जांच नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुरू कर दी है

मुंबई: आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बड़ा विमान हादसा बुधवार सुबह होने से टल गया। बता दें कि मुंबई से टेक-ऑफ करते समय एलायंस एयर के एक विमान के इंजन के काउलिंग का एक हिस्सा रनवे पर ही गिर गया था। हालांकि, एलायंस एयर के विमान ने गुजरात के भुज में सुरक्षित लैंडिंग कर ली है। वहीं, इस मामले की जांच नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान फ्लाइट में 70 यात्री मौजूद थे, जिसमें चार क्रू मेंबर और एक एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस इंजीनियर शामिल थे। 

वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई को मुंबई एयरपोर्ट के सूत्र ने बताया कि मुंबई से भुज के लिए एलायंस एयर का एक विमान उड़ान भर ही रहा था कि तभी रनवे पर विमान का इंजन कवर गिर गया, जिसके बाद फ्लाइट ने बिना इंजन कवर के ही मुंबई से भुज तक की उड़ान पूरी की। फिलहाल, एएनआई के अनुसार, इस मामले को लेकर डीजीसीए के एक अधिकारी का कहना है कि भुज एयरपोर्ट पर फ्लाइट सुरक्षित उतर गई है और एयरलाइंस के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा अधिकारियों कहना है कि हो सकता है कि खराब रखरखाव की वजह से हो सकता है। वहीं, एएनआई ने विमानन विशेषज्ञ कैप्टन अमित सिंह के हवाले से कहा, "यदि इंजन कवर का लॉक सुरक्षित नहीं है तो आमतौर पर इंजन के काउलिंग के अलग होने की घटनाएं रखरखाव गतिविधि के बाद होती हैं। चालक दल से यह भी सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जाती है कि उड़ान शुरू करने से पहले इंजन के काउलिंग को बैठाया जाए।"

Web Title: Alliance Air ATR 72-600 aircraft with 70 passengers Took Off From Mumbai Without Engine Cover

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे