इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इसके संघटक कॉलेज 21 अप्रैल तक के लिए बंद

By भाषा | Published: April 9, 2021 07:41 PM2021-04-09T19:41:23+5:302021-04-09T19:41:23+5:30

Allahabad University and its constituent colleges closed for April 21 | इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इसके संघटक कॉलेज 21 अप्रैल तक के लिए बंद

इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इसके संघटक कॉलेज 21 अप्रैल तक के लिए बंद

प्रयागराज, नौ अप्रैल जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के संक्रमित होने के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इसके सभी संघटक कालेजों को 21 अप्रैल, 2021 तक पूरी तरह से बंद रखने का शुक्रवार को निर्णय किया।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जन संपर्क अधिकारी जया कपूर ने बताया कि शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक आपात ऑनलाइन बैठक बुलाई गई जिसमें सभी संकाय के अध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि बैठक में इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इसके समस्त संघटक कॉलेजों को 21 अप्रैल 2021 तक पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय किया गया। विश्वविद्यालय और इससे जुड़े महाविद्यालयों की समस्त परीक्षाएं जो कि ऑनलाइन व्यवस्था के तहत हो रही थीं उन्हें भी फिलहाल टाल दिया गया है।

कपूर ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने घरों से ऑनलाइन कक्षाएं लेते रहें। छात्रावासों में रह रहे छात्रों को अपने घर जाने की तत्काल व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। छात्रावास में रहने वाला कोई छात्र यदि संक्रमित होता है तो विश्वविद्यालय प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों को अपने घर पर रहने और भारत सरकार द्वारा जारी कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Allahabad University and its constituent colleges closed for April 21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे