पंजाब के सभी रेस्तरां को ‘हलाल’ और ‘झटका’ मांस का उल्लेख करने को कहा जाए: अल्पसंख्यक आयोग

By भाषा | Published: December 16, 2021 07:46 PM2021-12-16T19:46:20+5:302021-12-16T19:46:20+5:30

All restaurants in Punjab should be asked to mention 'Halal' and 'Jhatka' meat: Minorities Commission | पंजाब के सभी रेस्तरां को ‘हलाल’ और ‘झटका’ मांस का उल्लेख करने को कहा जाए: अल्पसंख्यक आयोग

पंजाब के सभी रेस्तरां को ‘हलाल’ और ‘झटका’ मांस का उल्लेख करने को कहा जाए: अल्पसंख्यक आयोग

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बृहस्पतिवार को पंजाब सरकार से कहा कि राज्य के होटलों और रेस्तरां को कहा जाए कि वो अपने यहां परोसे जाने वाले मांस के ‘हलाल’ या ‘झटका’ होने का उल्लेख करें ताकि ग्राहकों को भोजन करने से पहले इसके बारे में पता चल सके।

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी को पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा है कि यह बात संज्ञान में आई है कि पंजाब के होटल एवं रेस्तरां में हलाल मांस परोसा जा रहा है, जबकि ‘हलाल’ मांस सिख धर्म में प्रतिबंधित है।

पंजाब में सिख समुदाय बहुसंख्यक है।

आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के होटलों और रेस्तरां को परामर्श दिए जाए कि वो अपने यहां परोसे जाने वाले मांस के ‘हलाल’ या ‘झटका’ होने का उल्लेख करें ताकि खाने वालों के पास विकल्प हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All restaurants in Punjab should be asked to mention 'Halal' and 'Jhatka' meat: Minorities Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे