सभी संरक्षित एएसआई स्मारक 16 जून से फिर से खुलेंगे

By भाषा | Published: June 14, 2021 04:38 PM2021-06-14T16:38:27+5:302021-06-14T16:38:27+5:30

All protected ASI monuments to reopen from June 16 | सभी संरक्षित एएसआई स्मारक 16 जून से फिर से खुलेंगे

सभी संरक्षित एएसआई स्मारक 16 जून से फिर से खुलेंगे

नयी दिल्ली/आगरा,14 जून कोविड-19 महामारी के कारण करीब दो महीने से बंद ताजमहल और केंद्र द्वारा संरक्षित स्मारकों, संग्रहालयों और स्थलों को 16 जून को फिर से खोल दिया जाएगा। सोमवार को जारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

इनमें पूरे देश में 3,693 स्मारक और 50 संग्रहालय शामिल हैं। एएसआई के एक अधिकारी ने बताया कि आगुंतक प्रवेश के लिए टिकट ऑनलाइन ले सकेंगे और स्मारक स्थल पर टिकट नहीं मिलेगी।

एएसआई के आदेश के अनुसार, स्मारकों को राज्य, जिला या आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए कार्यकारी आदेशों का कड़ाई से पालन करते हुए खोला जायेगा।

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज संस्कृति मंत्रालय और एएसआई के सभी स्मारकों को 16 जून 2021 से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है । पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं। सभी को शुभकामनाएं।’’

आदेश में कहा गया है कि आगंतुकों की भीड़ को नियंत्रित करते समय केंद्र और राज्य सरकारों, मंत्रालयों और विभागों द्वारा जारी उचित दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

एएसआई ने 15 अप्रैल को एक आदेश में इन स्मारकों को 31 मई तक के लिए बंद कर दिया था। पिछले साल 17 मार्च को कोविड-19 महामारी के कारण एएसआई के सभी स्मारकों और स्थलों को बंद कर दिया गया था। इन स्मारकों को आगंतुकों की संख्या सीमित रखकर, सामाजिक दूरी का पालन कर और मास्क पहनना अनिवार्य कर जुलाई में फिर से खोला गया था। हालांकि इस वर्ष एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण जनता के लिए इन स्मारकों को बंद कर दिया गया था।

आगरा सर्कल के एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी और अन्य केंद्र संरक्षित स्मारकों, स्थलों और संग्रहालयों को बुधवार से फिर से खोल दिया जाएगा। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम आगंतुकों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे और स्मारक परिसर को दिन में तीन बार सैनिटाइज किया जायेगा। थर्मल थर्मामीटर के माध्यम से शरीर के तापमान की जांच की जाएगी। इसके अलावा, पर्यटकों के जूते ठीक से सैनिटाइज किये जायेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटकों को ताजमहल तथा अन्य स्मारकों और स्थलों के अंदर किसी भी वस्तु को छूने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें सामाजिक दूरियों के मानदंडों का भी पालन करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All protected ASI monuments to reopen from June 16

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे