पहलगाम हमले को लेकर आज होगी सर्वदलीय बैठक, जानें केंद्र सरकार के साथ कौन-कौन होगा शामिल; फुल लिस्ट यहां

By अंजली चौहान | Updated: April 24, 2025 12:40 IST2025-04-24T12:38:31+5:302025-04-24T12:40:06+5:30

Pahalgam Terror Attack Updates: पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक करेगी। इसमें डीएमके, टीएमसी, शिवसेना और अन्य दलों के एक-एक नेता के शामिल होने की उम्मीद है।

All party meeting will be held today regarding Pahalgam attack know who all will be involved with central government full list here | पहलगाम हमले को लेकर आज होगी सर्वदलीय बैठक, जानें केंद्र सरकार के साथ कौन-कौन होगा शामिल; फुल लिस्ट यहां

पहलगाम हमले को लेकर आज होगी सर्वदलीय बैठक, जानें केंद्र सरकार के साथ कौन-कौन होगा शामिल; फुल लिस्ट यहां

Pahalgam Terror Attack Updates: जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को लेकर आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया है। बैठक शाम छह बजे संसद भवन में शुरू होने की उम्मीद है। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं। इस बैठक में प्रत्येक पार्टी से एक नेता के शामिल होने की उम्मीद है। इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं से बात की। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी नेताओं को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह करने वाले हैं जो कि पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए क्रूर आतंकी हमले के बारे में विभिन्न पार्टियों के नेताओं को जानकारी भी देंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में छोटे दलों को आमंत्रित नहीं किया गया है। बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंबे समय में नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे बड़े आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में कौन-कौन शामिल होगा?

बैठक में शामिल होने वाले दलों की पूरी सूची तैयार की जा रही है। डीएमके - तिरुचि एन शिवा
टीएमसी - सुदीप बंद्योपाध्याय
टीडीपी - लावु श्री कृष्ण देवरायलु
शिवसेना - श्रीकांत शिंदे
आरजेडी - एडी सिंह/मनोज झा

कौन शामिल नहीं हो रहा है

एक आधिकारिक अधिसूचना में, जेडीयू ने कहा कि वह सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी और कहा कि उसके सभी नेता मधुबनी जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त हैं।

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने एक बयान में कहा, "बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, जेडीयू सरकार के फैसले के साथ खड़ी रहेगी और देश के हित में सरकार का समर्थन करेगी।"

बुधवार की बैठक में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया और सरकार की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

ढाई घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के दौरान, अमित शाह ने प्रधानमंत्री को हमले के बारे में जानकारी दी और इसके बाद उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की।

यह बैठक प्रधानमंत्री के 7, लोक नायक मार्ग स्थित आवास पर शाम करीब 6 बजे शुरू हुई और करीब 8.30 बजे समाप्त हुई।

Web Title: All party meeting will be held today regarding Pahalgam attack know who all will be involved with central government full list here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे