जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए महबूबा मुफ़्ती के घर पर सर्वदलीय बैठक

By भाषा | Updated: August 4, 2019 18:33 IST2019-08-04T18:33:23+5:302019-08-04T18:33:23+5:30

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने यहां एक होटल में मुलाकात का फैसला किया था, लेकिन पुलिस ने होटल से अपने परिसर में किसी तरह की राजनीतिक बैठक की इजाजत नहीं देने को कहा है।

All-party meeting at Mehbooba Mufti's house to discuss the situation in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए महबूबा मुफ़्ती के घर पर सर्वदलीय बैठक

बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं।

Highlightsराजनीतिक दलों ने आज यहां एक होटल में बैठक का फैसला किया था। पुलिस ने सभी होटलों को एक परामर्श जारी कर कहा कि वे अपने परिसरों में राजनीतिक बैठकें आयोजित न होने दें।

कश्मीर घाटी में मौजूदा हालत पर चर्चा के लिये राज्य के प्रमुख सियासी दलों की रविवार शाम को यहां अहम बैठक हो रही है। कश्मीर में अतिरिक्त बलों की तैनाती और अमरनाथ यात्रियों और तीर्थयात्रियों को सुरक्षा कारणों से घाटी छोड़ने के प्रशासनिक आदेश के बाद आम लोगों के साथ ही सियासी दल भी सरकार के कदम को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने यहां एक होटल में मुलाकात का फैसला किया था, लेकिन पुलिस ने होटल से अपने परिसर में किसी तरह की राजनीतिक बैठक की इजाजत नहीं देने को कहा है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “राजनीतिक दलों ने आज यहां एक होटल में बैठक का फैसला किया था। लेकिन, पुलिस ने सभी होटलों को एक परामर्श जारी कर कहा कि वे अपने परिसरों में राजनीतिक बैठकें आयोजित न होने दें। अब हम मेरे घर पर शाम को इस बैठक का आयोजन कर रहे हैं।”

महबूबा ने कहा कि उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला से बैठक को लेकर बात की और उन्होंने प्रतिबद्धता जताई कि पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बैठक में शामिल होंगे।

Web Title: All-party meeting at Mehbooba Mufti's house to discuss the situation in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे