आज नहीं मिलेंगी जरूरत की दवाइयां, राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते बंद हैं दवा की दुकानें

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 28, 2018 10:04 IST2018-09-28T08:33:52+5:302018-09-28T10:04:28+5:30

ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) ने सरकार के फैसले का विरोध किया है और कहा कि ई-फार्मेसी से उनके धंधे पर खतरा उत्पन्न हो गया है और इससे दवाओं के दुरुपयोग का जोखिम पैदा हो सकता है।

all Medical shops closed today due to strike | आज नहीं मिलेंगी जरूरत की दवाइयां, राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते बंद हैं दवा की दुकानें

आज नहीं मिलेंगी जरूरत की दवाइयां, राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते बंद हैं दवा की दुकानें

नई दिल्ली, 28 सितंबरः अगर आज आप मेडिकल स्टोर से दवा लेने की सोच रहे हैं तो मत जाइएगा क्योंकि आज हड़ताल के चलते देशभर में दवा की दुकानें बंद रहेंगी। ये हड़ताल दवा दुकानदारों की एक शीर्ष संस्थान ने की है। उन्होंने यह कदम मोदी सरकार द्वारा ऑनलाइन दवा बिक्री को नियमित करने के खिलाफ उठाया है। 

ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) ने सरकार के फैसले का विरोध किया है और कहा कि ई-फार्मेसी से उनके धंधे पर खतरा उत्पन्न हो गया है और इससे दवाओं के दुरुपयोग का जोखिम पैदा हो सकता है।

एआईओसीडी के संगठन सचिव और रिटेल डिस्ट्रब्यूटर्स केमिस्ट्स एसेासिएशन के अध्यक्ष संदीप नांगिया ने कहा, 'एआईओसीडी ने ज्ञापनों के माध्यम से प्रशसन और संबंधित विभागों से बार बार अपील की है। इस मुद्दे की गंभीरता ई-फार्मेसी और ऑनलाइन दवाओं की अवैध बिक्री के ढेरों मामलों से जगजाहिर है।' 

उन्होंने कहा, 'एआईओसीडी पहले ही दो भारत बंद कर चुका है। यदि अपील पर सरकार का सकारात्मक जवाब नहीं आता है तो हमारे पास राष्ट्रव्यापी बंद के अलावा अन्य विकल्प नहीं होगा। 28 सितंबर को देशभर में दवा की दुकानें बंद रहेंगी।' 

दवा के दामों का विनियमन सरकार करती है। ऑनलाइन पोर्टल 70 फीसद तक छूट देते हैं जबकि थॉक विक्रेताओं की दुकानों पर दस फीसद छूट मिलती है। एआईओसीडी के सदस्यों का आरोप है कि ई-फार्मेसी से दवाओं के अतार्किक इस्तेमाल और नकली दवाओं की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ई-फार्मेसी द्वारा दवाओं की बिक्री पर मसविदा नियमावली लायी है जिसका लक्ष्य भारत में दवाओं की बिक्री का विनियमन करना तथा मरीजों को प्रामणिक ऑनलाइन पोर्टलों से असली दवाएं उपलब्ध कराना है।
(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Medical shops Strike in India Live Updates, Highlights, Breaking News in Hindi: If you are thinking of purchasing medicines from the medical store today, think twice, because today due to the strike, drug shops will be closed across the country. This strike has been done by a top institute of drug shopkeepers. He has taken this step against regularizing online drug sales by the Modi government.


Web Title: all Medical shops closed today due to strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Strikeहड़ताल