All India Institute of Medical Sciences Delhi: आपस में बातचीत के वास्ते ‘संदेश’ ऐप शुरू, जानें क्या इसका मकसद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2023 16:22 IST2023-07-06T16:20:57+5:302023-07-06T16:22:08+5:30

All India Institute of Medical Sciences Delhi: दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने कहा कि इसका मकसद संस्थान के अंदर सहयोग बढ़ाना है।

All India Institute of Medical Sciences Delhi Sandesh app started for mutual communication know what is its purpose what director Dr M Srinivas said | All India Institute of Medical Sciences Delhi: आपस में बातचीत के वास्ते ‘संदेश’ ऐप शुरू, जानें क्या इसका मकसद

file photo

Highlightsप्रभावी तथा भरोसेमंद संचार मुहैया कराने के लिए तैयार किया गया है।ऐप का इस्तेमाल प्रारंभिक तौर पर आंतरिक बातचीत के लिए किया जाएगा। चिकित्सकों तथा विभागों के बीच मरीज के उपचार संबंधी रिकॉर्ड के लिए।

All India Institute of Medical Sciences Delhi: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए आपस में बातचीत के वास्ते ऐप ‘संदेश’ का इस्तेमाल प्रारंभ किया है। दिल्लीएम्स के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने कहा कि इसका मकसद संस्थान के अंदर सहयोग बढ़ाना है।

श्रीनिवास ने कहा कि ‘नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर’ (एनआईसी) द्वारा विकसित ऐप संदेश सुरक्षित तथा आसान है तथा इसे विभिन्न सरकारी संगठनों के बीच प्रभावी तथा भरोसेमंद संचार मुहैया कराने के लिए तैयार किया गया है।

एम्स में अधिकारी डॉ रीमा डाडा ने कहा कि ऐप का इस्तेमाल प्रारंभिक तौर पर आंतरिक बातचीत के लिए किया जाएगा, खासतौर पर चिकित्सकों तथा विभागों के बीच मरीज के उपचार संबंधी रिकॉर्ड के लिए। एम्स में मीडिया प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर रीमा डाडा ने कहा,‘‘ संदेश को अपने आंतरिक मैसेजिंग ऐप के रूप में अपनाकर हमारा लक्ष्य एम्स में सभी विभागों और कर्मचारियों के बीच बेहतर संपर्क, त्वरित सूचना साझाकरण और निर्बाध समन्वय स्थापित करना है। ’’

उन्होंने कहा कि इससे विभागों के बीच विचार विमर्श में तेजी आएगी क्योंकि मरीज का पूरा ब्योरा इस ऐप के जरिए साझा किया जा सकेगा। एम्स के निदेशक ने कहा,‘‘ हमारी कार्यकारी क्षमता बढ़ाने, मरीज देखभाल में सुधार तथा प्रतिष्ठान में प्रभावी बातचीत के लिए एम्स नवाचार और प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

Web Title: All India Institute of Medical Sciences Delhi Sandesh app started for mutual communication know what is its purpose what director Dr M Srinivas said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे