जीवन रक्षा को सर्वोपरि मान कर सेवा दें सभी अस्पताल : गहलोत

By भाषा | Updated: November 20, 2020 20:22 IST2020-11-20T20:22:38+5:302020-11-20T20:22:38+5:30

All hospitals should serve Jeevan Raksha as paramount: Gehlot | जीवन रक्षा को सर्वोपरि मान कर सेवा दें सभी अस्पताल : गहलोत

जीवन रक्षा को सर्वोपरि मान कर सेवा दें सभी अस्पताल : गहलोत

जयपुर, 20 नंवबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य के सभी अस्पतालों व चिकित्साकर्मियों से कहा कि वे कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में जीवन रक्षा के लक्ष्य को सर्वोपरि रख पूरे सेवाभाव के साथ उपचार उपलब्ध करवाएं।

उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल सामाजिक, नैतिक और व्यावसायिक दायित्वों को निभाते हुए उच्चतम न्यायालय के निर्देशों व सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं दें।

गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से राज्य के निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होंने कहा ‘‘ इस विषम परिस्थिति में हमारा सर्वोच्च उद्देश्य जीवन बचाना हो, लाभ कमाना नहीं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के बेहतर तालमेल से किसी भी चुनौती का सामना करना आसान हो जाता है। निजी क्षेत्र के सहयोग से राज्य में अब तक कोविड-19 महामारी के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य प्रबंधन रहा और रोगियों को समय पर उपचार मिल सका है।

उन्होंने कहा ‘‘ सर्दी, त्योहारी सीजन सहित अन्य कारणों से पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं । इसे देखते हुए ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाना जरूरी है। राज्य सरकार राजकीय अस्पतालों में लगातार चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर रही है। निजी अस्पताल भी बेड की संख्या बढ़ाएं ताकि एक भी कोरोना संक्रमित उपचार से वंचित न हो।’’

गहलोत ने लोगों से भी अपील की कि वे इस बीमारी को हल्के में नहीं लें और मास्क पहनने सहित अन्य सावधानियां बरतें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All hospitals should serve Jeevan Raksha as paramount: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे